श्रीगंगानगर. केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान गुरूवार को श्रीगंगानगर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जयंती पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर सभी को चलने की जरुरत है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने जिले के गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेककर सभी के लिए सुख-समृद्धि की अरदास की.
इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा दरबार में केंद्रीय मंत्री बालियान के साथ सांसद निहालचंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड सहित भाजपा के कई नेताओं ने भी प्रकाश पर्व पर पहुंचकर सुख-समृद्धि की अरदास लगाई है.
प्रकाश पर्व पर सबको बधाई देते हुए बालियान ने कहा कि क्षेत्र में अमन, चैन बना रहे इसके लिए सभी को साथ रखकर चलना होगा. शौर्य और साहस के प्रतीक रहे गुरु गोविंद सिंह जी एक अध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ एक निर्भय योद्धा कवि और दार्शनिक भी थे. साथ ही बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी खालसा पंथ की स्थापना की थी.