श्रीगंगानगर. रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले दो सेल्समैन के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के मुताबिक अनूपगढ़ के रहने वाले सुनील कुमार ने अपने साथी राजेश नायक के साथ रामसिंहपुर थाना में पेश होकर 18 जनवरी को एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि जब वह अपने साथी के साथ कई गांवो में कलेक्शन करते हुए 5 यूडीएम जा रहा था, तभी 13 एपीडी चौराहे से 5 यूडीएम की तरफ एक किलोमीटर पर सामने एक बाइक खड़ी थी. उसके पास दो व्यक्ति खड़े थे, जिन्होंने इशारा कर हमें रुकवाया. बाइक रोकने के बाद इन दोनों युवको ने हमारे फोन ले लिए. उसके बाद इन नकाबपोश युवकों में से एक ने हमें पिस्तौल दिखाया और दूसरे ने हॉकी दिखाई. इन दोनों ने कहा कि या तो हमें बैग दे दो नहीं तो गोली मार देंगे.
इतना कहकर दोनों ने हम से बैग और दोनों के मोबाइल छीन लिए. आरोपियो में एक व्यक्ति ने जैकेट पहन रखी थी, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी. मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. वहीं दूसरा व्यक्ति ने कंबल ओढ़ रखा था. दोनों ने मुंह ढक रखा था. उसके द्वारा बैग छीनते समय एक के मुंह से कपड़ा हट गया, जिसको मैं देखने पर पहचान लूंगा और दूसरे व्यक्ति को भी हम दोनों सामने देखने पर पहचान लेंगे. बैग और मोबाइल छीन कर दोनों व्यक्ति बाइक पर बैठकर 13 एपीडी की तरफ रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस अलर्ट, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश
बैग में करीब 40-50 हजार रुपए थे. घटना के बाद पुलिस थाना रामसिंहपुर में मुकदमा दर्ज करवाया गया. आरोपियों की तलाश के लिए थाना अधिकारी पुलिस थाना रामसिंहपुर सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम की ओर से रविवार को गश्त के दौरान मुखबीर की तलाशी 22 वर्षिय राजाराम और 21वर्षिय गुरसेवक सिंह रायसिख सलेमपुरा समेजा कोठी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से आरोपियों से पूछताछ जारी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की शिनाख्त परेड के बाद पुलिस इनका रिमांड लेगी.