श्रीगंगानगर. आईपीएल शुरू होते ही प्रदेशभर में सट्टेबाजों के गिरोह सक्रिय हो गए हैं. रोजाना पुलिस स्पेशल अभियान चलाकर सटोरियों की धरपकड़ कर रही है. शनिवार को शहर में 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने कैश और लाखों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा: सर्व समाज के लोगों ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थ, अवैध हथियारों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है. इसके तहत शनिवार को जब पुलिस ने विनोबा बस्ती के मकान नंबर 163 में दबिश दी तो 3 लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम सुनील गोयल, विक्की अरोड़ा और नितिन हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 हजार कैश और 3 लाख रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है.
पुलिस ने मौके से 7 मोबाइल फोन और एक एलईडी भी बरामद की है. आईपीएल शुरू होते ही राजस्थान में सट्टेबाज पकड़े जा रहे हैं. लेकिन पुलिस सट्टा नेटवर्क से जुड़े बड़े लोगों को अभी भी नहीं पकड़ पाई है. इससे पहले झुंझुनू, जयपुर और अजमेर में भी पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए कई सटोरियों को गिरफ्तार किया था.