श्रीगंगानगर. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अवैध मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों, जुआ-सट्टा, अवैध हथियारों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए शहर पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत सीओ सिटी अरविंद कुमार बैरड ने जवाहर नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑस्ट्रेलियन बिग बेस T-20 क्रिकेट मैच पर ओलख नगर में चेतन धोबी के मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने छापा मारा, तो इस घर में तीन लोग क्रिकेट मेच पर सट्टा लगाते पकडे़ गए. पकडे़ गए तीनों सटोरियों में राकेश गर्ग, पंकज कुमार और रतनलाल को ऑनलाइन टिकट बुक्की की खाईवाली कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए तीनों सटोरियों से लाखों रुपए का सट्टा खाईवाली का हिसाब किताब और 63600 रुपए नगद बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची जयपुर...
वहीं पुलिस ने इन स्टोरियों से सट्टावाली का हिसाब किताब, क्रिकेट बुक्की की सामग्री में दो लैपटॉप, एक एलईडी, सेटअप बॉक्स, एक कॉलिंग बॉक्स और 25 मोबाइल फोन और सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ पुलिस थाना जवाहरनगर में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि पुलिस यह जानकारी जुटा सके कि इन सटोरियों के तार कहां और किसके साथ जुड़े हुए हैं.