ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: मोबाइल शोरूम पर चोरों का धावा, लाखों के मोबाइल किए पार - श्रीगंगानगर में मोबाइल चोरी

श्रीगंगानगर में एक मोबाइल के एक बड़े शोरूम में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल पार कर दिए. चोरों ने कई घंटों तक शोरूम में एक से एक बढ़िया किस्म के महंगे मोबाइल छंटनी कर चुरा ले गए. सुबह जब शोरूम संचालक ने शोरूम खोला तो शोरूम का सेन्टर लॉक टूटा हुआ मिला. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

theft at mobile showroom, theft at mobile showroom in Sriganganagar
मोबाइल शोरूम पर चोरों का धावा
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:23 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर में बेखौफ चोरों ने सबसे व्यस्त मार्ग गौशाला रोड पर देर रात अग्रवाल फोटो बुक मोबाइल के एक बड़े शोरूम में घुसकर लाखों की चोरी कर डाली. इसे चोरों के हौसले ही बुलंद कहेगें, तभी घंटो तक ये चोर शोरूम में एक से एक बढ़िया किस्म के महंगे मोबाइल छंटनी कर चुरा ले गए. बेखौफ चोर रात को घंटों तक इस शोरूम में डटे रहे, लेकिन किसी को पता नही लगा.

शोरूम में घुसे चोर आराम से कीमती मोबाइल चुराकर निकल गए. सुबह जब शोरूम संचालक ने शोरूम खोला तो शोरूम का सेन्टर लॉक टूटा हुआ मिला. जिसके बाद शोरूम संचालक ने देखा तो अलग अलग मॉडल्स व कम्पनियों के करीब 150 मोबाइल चोरी होना पाया. शोरूम में बिखरे मोबाइल के डिब्बे दुकानदार ने देखे तो उसे मोबाइल चोरी का आभास हुआ. चोरों द्वारा चुराए गए मोबाइलों की कीमत करीब दस लाख रुपए है.

अग्रवाल फोटो बुक गौशाला रोड पर है. यहां से रात भर आवाजाही रहती है, लेकिन फिर भी बेखौफ चोरों ने शोरूम का सेंट्रल लॉक का ताला तोड़कर अंदर से करीब डेढ़ सौ मोबाइल चोरी कर ले गए. मजे की बात तो ये भी है की इन चोरों ने मोबाइलों के कवर व डिब्बों को शोरूम में ही छोड़ दिया. चोरों को मोबाइल ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको देखते हुए चोर मोबाइल व एक्सेसरीज चुरा कर ले गए. चोरों ने बेखौफ होकर इस चोरी को अंजाम दिया है.

पढ़ें- गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

24 घंटे व्यस्तम रहने वाले इस मार्ग पर पुलिस की रात को पेट्रोलिंग भी होती है, लेकिन बावजूद इसके चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल कोतवाली पुलिस चोरी की इस वारदात का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है. शोरूम संचालक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.

वहीं चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है. अब तक की जानकारी से पता लगा है कि चोरों की संख्या 5 रही है. फिलहाल शोरूम संचालक कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रहा है.

श्रीगंगानगर. शहर में बेखौफ चोरों ने सबसे व्यस्त मार्ग गौशाला रोड पर देर रात अग्रवाल फोटो बुक मोबाइल के एक बड़े शोरूम में घुसकर लाखों की चोरी कर डाली. इसे चोरों के हौसले ही बुलंद कहेगें, तभी घंटो तक ये चोर शोरूम में एक से एक बढ़िया किस्म के महंगे मोबाइल छंटनी कर चुरा ले गए. बेखौफ चोर रात को घंटों तक इस शोरूम में डटे रहे, लेकिन किसी को पता नही लगा.

शोरूम में घुसे चोर आराम से कीमती मोबाइल चुराकर निकल गए. सुबह जब शोरूम संचालक ने शोरूम खोला तो शोरूम का सेन्टर लॉक टूटा हुआ मिला. जिसके बाद शोरूम संचालक ने देखा तो अलग अलग मॉडल्स व कम्पनियों के करीब 150 मोबाइल चोरी होना पाया. शोरूम में बिखरे मोबाइल के डिब्बे दुकानदार ने देखे तो उसे मोबाइल चोरी का आभास हुआ. चोरों द्वारा चुराए गए मोबाइलों की कीमत करीब दस लाख रुपए है.

अग्रवाल फोटो बुक गौशाला रोड पर है. यहां से रात भर आवाजाही रहती है, लेकिन फिर भी बेखौफ चोरों ने शोरूम का सेंट्रल लॉक का ताला तोड़कर अंदर से करीब डेढ़ सौ मोबाइल चोरी कर ले गए. मजे की बात तो ये भी है की इन चोरों ने मोबाइलों के कवर व डिब्बों को शोरूम में ही छोड़ दिया. चोरों को मोबाइल ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको देखते हुए चोर मोबाइल व एक्सेसरीज चुरा कर ले गए. चोरों ने बेखौफ होकर इस चोरी को अंजाम दिया है.

पढ़ें- गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

24 घंटे व्यस्तम रहने वाले इस मार्ग पर पुलिस की रात को पेट्रोलिंग भी होती है, लेकिन बावजूद इसके चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल कोतवाली पुलिस चोरी की इस वारदात का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है. शोरूम संचालक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है.

वहीं चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है. अब तक की जानकारी से पता लगा है कि चोरों की संख्या 5 रही है. फिलहाल शोरूम संचालक कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.