श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब शहर के बैंक कॉलोनी एरिया में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में गोलिया व्यापारी की गाड़ी पर ही लगी. जिससे व्यापारी सुरक्षित बच गया. बदमाशों ने बैंक कॉलोनी की गली नंबर 2 में रहने वाले एलडी मित्तल के दामाद पर फायरिंग व्यापारी एलडी मितल को समझ कर की गयी. रविवार रात को घटित हुई इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. हमलावरों का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है.
आशंका जताई जा रही है इसी गैंग के गुर्गे ने पिछले दिनों व्यापारी एलडी मित्तल और उसके दामाद शुभम गुप्ता को वसूली के लिए धमकी दी थी. घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी इस्माइल खान मौके पर पहुंचे. वहीं एलडी मितल और उसके परिवार के बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार जवाहर नगर के व्यापारी एलडी मित्तल का दामाद बैंक कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन के घर अपने बहन और जीजा को लेने के लिए उनके घर गया था.
पढ़ेंः बानसूर में 2 दिन पूर्व हुई फायरिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
शुभम गुप्ता अपनी बहन के घर पहुंचा ही था कि बाइक पर सवार दो युवकों ने शुभम गुप्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. लेकिन गोली शुभम गुप्ता की गाड़ी पर ही लगी है. हमलावरों द्वारा 6 राउंड चलाई गोलियां शुभम गुप्ता की गाड़ी में लगी. पुलिस ने जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. मौके पर गोलियों के खोल मिले है. पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आरोपियों को पकड़ने लिए नाकाबंदी करवाई.