श्रीगंगानगर. चुनावढ थाना क्षेत्र के 11 जी हरनिया में गुरुद्वारा सत करतार साहिब से आधी रात को गुरु ग्रंथ साहब ले जाने के मामले में पकड़े गए आठ आरोपियों का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियो को कड़ी सुरक्षा के बिच न्यायालय में पेश किया.
थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि बख्तावरसिंह वाली ढाणी निवासी गुरजीत सिंह, मोरजन्ड सिखान निवासी परमजीत सिंह, बुगलावाली निवासी जसकरण सिंह, गुरमेल सिंह, बलकरण सिंह,बाबू सिंह, सुख चरण सिंह उर्फ शिव चरण सिंह और बलकरण सिंह को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा गया था, जिसके बाद न्यायालय ने 2 दिन का रिमांड दिया. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.
बता दें, आरोपियों को न्यायालय में पेश करते समय पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया था. मौके पर किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए सीओ सिटी, कोतवाल, पुरानी आबादी थाना, सदर, जवाहर नगर, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सहित क्यूआरटी पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस लाइन से भी जाब्ता बुलाया गया था.
क्या था मामला?
बता दें, आरोपीयों ने पुलिस के जवानों को बंधक बनाने और कनपटी पर पिस्तौल लगाकर गुरु ग्रंथ साहब ले गये थे. गुरुद्वारा सत करतार प्रबंध कमेटी 11 जी सेवादार जगजीत सिंह के अनुसार गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहब के पावन स्वरूप को ले जाना बेअदबी है. इससे सिख संगत में भारी रोष है.
सिख संगत ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही इस मामले में फरार आरोपियों और साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी तेजेंद्र पाल सिंह टीमा को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सिख संगत सड़कों पर उतरेगा. इसके बाद अगर क्षेत्र का माहौल बिगड़ता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
वहीं, फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी राजन दुष्यंत ने चार टीमों का गठन किया है. टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे मामले में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें. बताया जा रहा है कि टीमों द्वारा कई जगहों पर छापेमारी भी की गई है. फिलहाल मामले में 8 आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया है.