श्रीगंगानगर. बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान जारी है. इसको लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. यह मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक होगा. इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है, मतदान के लिए 3 बूथ बनाए गए हैं. बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर में मतदाताओं की संख्या 1264 है. अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट विजय रेवाड़ा और पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट सीताराम बिश्नोई के बीच मुकाबला है.
चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजीव कौशिक ने बताया कि इस बार मतदान के लिए 3 बूथ बनाए गए हैं. इसमें जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में वरिष्ठ वकीलों के लिए बूथ बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता संख्या 1 से 200 तक के लिए मतदान की व्यवस्था जिला एवं सत्र न्यायालय में रखी गई है. कलेक्ट्रेट परिसर में 2 बूथ बनाए गए हैं. मतदान के दौरान कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाई जा रही है, साथ ही बगैर मास्क के बूथ में एंट्री नहीं दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोटा में शिशुओं की मौत का मामला: स्टेट कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, 12 नवजातों की मौत पर अस्पताल को क्लीन चिट
वहीं, मतदान के दौरान लाइनों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. बूथों पर हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. मतदान के दौरान बूथ के समीप प्रत्याशी ही रह सकेगा. कोरोना से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मतदान के बाद शाम करीब 5 बजे तक मतगणना शुरू होगी और उसके बाद करीब 8 बजे तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का परिणाम जारी हो जाएगा.