श्रीगंगानगर. जिले में नशीली गोलियों का कारोबार और नशा बढ़ता जा रहा है. जिस पर पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस थाना केसरीसिंहपुर ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को नशीली गोलियों के साथ पकड़ा है.
आरोपी गुरमेल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी 6वी धनूर तहसील करणपुर व जोगेंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी छह वीं धनूर तहसील करणपुर को काबू कर उनके कब्जे से अवैध 990 नशीली गोलियां और एक बाइक जब्त की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी तरह शुक्रवार को ही सादुलशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पुरुषोत्तम सोनी निवासी सादुलशहर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस हर रोज कार्रवाई कर रही है, लेकिन बावजूद इसके नशीली गोलियों का कारोबार फलफूल रहा है.
पढ़ें: बूंदी में चरवाहे की हत्या का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
जिले में रोजाना बड़े स्तर पर नशे की गोलियां तस्करी कर लाई जा रही है. हालांकि पुलिस मुखबिर की सूचना पर तस्करों को काबू करने में जुटी हुई है, लेकिन बावजूद इसके इस कड़ी को तोड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.