श्रीगंगानगर. जिले में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखा गया था, जो सफल रहा. इस लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले, जिससे शहर की मुख्य सड़कें भी सुनसान नजर आई. वहीं, मुख्य बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा. साथ ही मोहल्ले की दुकानें भी नहीं खुल पाई. लेकिन इस बीच अनावश्यक सेवाओं की आपूर्ति जारी रही. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी काफी सक्रिय नजर आई. पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने वाले दुपहिया वाहन चालकों को समझाइश के बाद चालान भी काटे.
ट्रैफिक एएसआई करणी सिंह ने बताया कि शहर में संपूर्ण लॉकडाउन के लिए सख्ती से पालना की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कोरोना वारियर्स को साथ लेकर जनता को ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर प्रकार की समझाइश और चालान किए गए.
पढ़ें- श्रीगंगानगरः सादगी से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस, जिला कलेक्टर ने किया झंडारोहण
एएसआई सिंह ने बताया कि जो लोग अनावश्यक रूप से वाहन लेकर सड़कों पर घूम रहे थे. ऐसे करीब 30 वाहन चालकों के चालान अकेले भगतसिंह चौक क्षेत्र में किए गए. वहीं, इमरजेंसी सेवाओं के लिए पूरी तरह से छूट दी गई है. ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. जिले में संपूर्ण तरीके से लॉकडाउन की पालना की गई है.