श्रीगंगानगर. लौहपुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल के 144वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ अधिकारियों ने जवानों को एकता के सूत्र में पिरोए रखने के लिए शपथ दिलाई. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की 156वीं वाहिनी रायसिंहनगर में रन फॅार यूनिटी का आयोजन किया.
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडर ने सभी जवानों को प्रतिज्ञा दिलाई. जिसमें जवानों से देश की अखंडता एकता और सुरक्षा को कायम रखने का संकल्प लिया. रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बीएसएफ साथ-साथ महिला परहरियों ने भी आयोजन में भाग लिया.
बीएसएफ के असिस्टेंट कमाडेंट महेंद्र कस्वां ने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं पर डटे रहकर देश में की सुरक्षा करती है. सरदार पटेल ने देश की रियासतों का एकीकरण करके एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया था. उसी एकता के लिए आज देश उनको याद करते हुए उनके जन्मदिवस को मना रहा है.