श्रीगंगानगर. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देते हुए अब दिल्ली सरकार गंभीर नजर आने लगी है. अब दिल्ली में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का दिल्ली सरकार रिकॉर्ड जुटाने में लगी है. बाहर से आने वाले लोगों का रिकॉर्ड जुटाने के पीछे यह मकसद है कि बाहर से आने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव तो नहीं है. अगर दिल्ली में प्रवेश करने वाला एसा कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव रोगी है तो उनके ठहराव और पते पर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच करके इलाज करेगी.
यहीं कारण है की कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान रोडवेज ने दिल्ली सरकार के आदेश पर अब राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड संधारित कर दिल्ली के केंद्रीय बस अड्डे पर जमा करवाएंगे. बस के चालकों-परिचालकों को जो फॉर्म्स दिया गया है, उसमें बस में सवार होकर दिल्ली की यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री की डिटेल रहेगी.
पढे़ंः चूरू डिपो के आए 'अच्छे दिन', नवंबर माह में होगी करोड़ों के घाटे की भरपाई...
डिटेल में यह लिखा जाएगा कि वह यात्री कहां से बस में बैठा है और दिल्ली में जाकर कहां पर रुकेगा. उसके संपर्क नंबर और पूरा विवरण सहित डिटेल दिल्ली के केंद्रीय बस अड्डे के काउंटर पर जमा होगी. वहां से यात्रियों की यह पूरी डिटेल दिल्ली सरकार को भेजी जाएगी. बस में दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियो की थर्मल स्क्रीनिंग भी बस में बैठने से पहले की जाएगी. वहीं गाड़ियों को सैनिटाइज करके यात्रियों को बिठाया जाएगा.
सैनिटाइजर की व्यवस्था चालक परिचालक को साथ रखनी पड़ेगी. रोड ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि पूनिया ने बताया कि दिल्ली से आने वाले यात्रियों का राज्य सरकार भी चाहे तो विवरण ले सकती है. इसके लिए रोडवेज ने पूरे इंतजाम किए हैं. उधर यात्री बाहर को देखते हुए राजस्थान रोडवेज ने श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन सेवा भी शुरू की है. इसके अलावा तीन गाड़ियां दिन में चलाई जा रही है .