श्रीगंगानगर. सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मियों के अगस्त 2016 से बकाया परिलाभों का भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को राजस्थान रोडवेज रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल मनजीत सिंह सेखों के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन से मिला और उन्हें अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मियों के अगस्त 2016 से बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. आक्रोशित रिटायर्ड कर्मचारियों ने कहा कि राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में रिटर्न रोडवेज कर्मियों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएं. इसके अलावा सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मियों की रोडवेज प्रबंधन के स्तर पर लंबित समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए.
यह भी पढ़ें- बूंदी : अनियंत्रित पिकअप शादी समारोह में घुसी, हादसे में दूल्हा सहित 6 लोग घायल
सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान की व्यवस्था करने, सेवानिवृत्ति पर परिलाभों पर ब्याज के भुगतान में समानता, श्रम भत्ते की गणना, मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स एक्ट के प्रावधानों की पालना करने, जीपीएस को राज्य सरकार के अनुरूप अपडेट करने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो इसके लिए वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. वहीं इन रिटायर्ड कर्मचारियों ने कहा कि राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए राज्य सरकार निति बनाकर कार्य करें.