ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ का धरना, बड़े आंदोलन की चेतावनी - Rajasthan News

राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया. कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार कर्मचारी हितों पर ध्यान नहीं देती है तो राज्य का समुचित कर्मचारी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर देगा.

Rajasthan News, कर्मचारी संयुक्त महासंघ
श्रीगंगानगर में कर्मचारी महासंघ का धरना
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 2:43 PM IST

श्रीगंगानगर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में कर्मचारियों, शिक्षकों और श्रमिक संगठनों ने श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया.

श्रीगंगानगर में कर्मचारी महासंघ का धरना

कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने कहा है कि पहले लंबी हड़ताल के बाद मिली सुविधाओं पर रोक लगाने के प्रयासों के साथ-साथ अनुसूची-5 में वेतन कटौती बंद करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्थाई सुविधा, मानदेय और ठेका कर्मियों को नियमित कर राज्य कर्मचारी बनाने और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सातवां वेतन आयोग लागू करने सहित मांगों के समर्थन में चेतावनी देते हुए 'जागो सरकार दिवस' मना रहे हैं.

पढ़े: सीकर सिलेंडर धमाके में 7वीं मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर निवास पर धरना

मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में संयुक्त महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के हितों पर ध्यान नहीं दिया तो कर्मचारी संगठन पहले की तरह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लंबे आंदोलन पर चले जाएंगे. धरने पर बैठे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार अपने वादे पर खरी उतरकर कर्मचारी हितों को पूरा करें.

संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर बरती जा रही लगातार अनदेखी के चलते कर्मचारियों में आक्रोश है और सरकार के प्रति लगातार अविश्वास उत्पन्न हो रहा है. अगर समय रहते कर्मचारियों की वाजिब मांगों का उचित निराकरण नहीं किया गया तो राज्य कर्मचारियों को मजबूरन राज्यव्यापी आंदोलन करना पड़ेगा.

श्रीगंगानगर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में कर्मचारियों, शिक्षकों और श्रमिक संगठनों ने श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना दिया.

श्रीगंगानगर में कर्मचारी महासंघ का धरना

कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने कहा है कि पहले लंबी हड़ताल के बाद मिली सुविधाओं पर रोक लगाने के प्रयासों के साथ-साथ अनुसूची-5 में वेतन कटौती बंद करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्थाई सुविधा, मानदेय और ठेका कर्मियों को नियमित कर राज्य कर्मचारी बनाने और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सातवां वेतन आयोग लागू करने सहित मांगों के समर्थन में चेतावनी देते हुए 'जागो सरकार दिवस' मना रहे हैं.

पढ़े: सीकर सिलेंडर धमाके में 7वीं मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर निवास पर धरना

मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में संयुक्त महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के हितों पर ध्यान नहीं दिया तो कर्मचारी संगठन पहले की तरह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लंबे आंदोलन पर चले जाएंगे. धरने पर बैठे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार अपने वादे पर खरी उतरकर कर्मचारी हितों को पूरा करें.

संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर बरती जा रही लगातार अनदेखी के चलते कर्मचारियों में आक्रोश है और सरकार के प्रति लगातार अविश्वास उत्पन्न हो रहा है. अगर समय रहते कर्मचारियों की वाजिब मांगों का उचित निराकरण नहीं किया गया तो राज्य कर्मचारियों को मजबूरन राज्यव्यापी आंदोलन करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.