श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर में सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग में करवाई गई 20 साल की ऑडिट में लाखों का गबन सामने के आने के बाद पुलिस ने रायसिंहनगर सीबीईओ (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) कार्यालय में कार्यरत रहे यूडीसी को गिरफ्तार (Police arrested UDC of Education Department) कर लिया है. गबन सामने आने के बाद राज्य सरकार कि और से विशेष ऑडिट करवाई जा रही है. 1 महीने तक रायसिंहनगर में जयपुर से आई 4 सदस्यीय टीम कैंप कर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
रायसिंहनगर के सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत यूडीसी सोहन सिंह की ओर से विभिन्न मदों में जारी होने वाली राशि में गबन करते हुए करीब 5 लाख 60 हजार 378 रुपए अपने परिजनों के खाते में ट्रांसफर कर लिए गए. ऑडिट टीम ने बुधवार को सीबीईओ कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की. जांच के बाद पुलिस ने भी 3 महीने से फाइलों में दबे इस मामले को बाहर निकाला. वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी यूडीसी ने गबन की राशि शिक्षा विभाग के सरकारी खातों में 1 महीने पहले जमा भी करवा दी थी.
यह भी पढ़ें- Sri ganganagar: रिश्वत लेने के आरोपी 2 क्लर्क को ACB कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
विशेष ऑडिट टीम की जांच शुरू होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले पुलिस ने आरोपी का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया. गबन प्रकरण में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- एसीबी के चंगुल में फंसा CI, आय से अधिक संपत्ति मामले में चार घंटे खंगाला घर
मामले की जांच कर रहे एसआई ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि मामले में सीबीईओ दुलीचंद वर्मा ने पुलिस थाने में परिवाद पेश करके आरोपी यूडीसी सोहन सिंह के विरुद्ध गबन की धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. इसकी पुलिस कि ओर से जांच की जा रही थी, जांच में आरोप प्रमाणित होने के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.