श्रीगंगानगर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकडे़ गए इस गिरोह में शामिल सभी चारों सदस्यो ने संजय अग्रवाल नामक पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे. रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. जवाहर नगर एरिया में रहने वाले संजय नामक व्यक्ति ने सदर थाना में एक लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया था.
पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी एस.के.एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से कॉटन मिल है, जहां पर काम करने के लिए हनुमानगढ़ निवासी बिलाल खान जो की बिल्डिंग मिस्त्री का काम मेरी मिल में करता था. 16 जनवरी को मेरे मोबाइल पर एक औरत का फोन आया, जिसने बिलाल खान की पत्नी बताते हुए मुझे अपने घर बुलाया. इस पर मैं बिलाल खान के घर 17 एमएल लिंक रोड श्रीगंगानगर गया, जहां उसके घर पर बिलाल खान की पत्नी और राजकौर नामक महिला थी. पीड़ित की माने तो उसने बिलाल खान की पत्नी से बिलाल खान के बारे में पूछा, तो बिलाल खान का हनुमानगढ़ गया होना बताया. फिर बिलाल खान की पत्नी जुलेखा ने कहा कि राजकौर मेरी सहेली है. इसे रुपए की जरूरत है.
पीड़ित ने बताया कि मैंने रुपए देने से मना किया, तो वहां पर बिलाल खां और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति जुम्मे खां आ गए और मुझे पकड़कर घर में ले गए. इसके बाद इन चारों ने मुझे कमरे में बंद करके जबरदस्ती मेरे कपड़े उतरवाकर अपने मोबाइल से मेरी अस्लील वीडियो बना ली. उसके बाद इन सभी ने मुझे ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की मांग करने लगे. यहीं नहीं आरोपियों ने पीड़ित का पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 1200 रुपए निकाल लिए.
यह भी पढ़ें- जयपुर: NH-52 पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत
इन लोगों ने पीड़ित से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपए की मांग की. पीडित ने बताया की रुपए नहीं होने पर आरोपियों ने मेरे से पत्नी की सोने की दो चूड़िया ले ली. बाद में आरोपियों ने कहा कि 10 लाख रुपए देने पर ही वीडियो डिलीट की जाएगी. पीड़ित तंग परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाई, तो पुलिस ने टीम गठित कर सभी को दबोच लिया.