श्रीगंगानगर. पर्यावरण को बचाने और लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए ईटीवी भारत ने हरा-भरा राजस्थान मुहिम चलाई है. अब इस मुहिम से लोग प्रभावित होने लगे है. इसी के चलते श्रीगंगानगर जिले में वृक्ष प्रेमी राहुल भाटी भी इस मुहिम से जुड़े हैं. भाटी ने लोगों को पौधारोपण का महत्व समझाने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम की सराहना करते हुए कहा है कि ईटीवी भारत की मुहिम का असर श्रीगंगानगर जिले में देखने को मिलेगा और सभी वर्ग के लोग पौधारोपण के प्रति जागरूक होंगे.
पर्यावरण प्रेमी भाटी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलन करना है तो वृक्षों का महत्व समझना होगा. साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा. बता दें कि राहुल भाटी ने अब तक अकेले 3000 पौधे लगाएं हैं और करीब 10,000 पौधे विद्यार्थियों, युवाओं व दोस्तों से लगवा चुके हैं. पेशे से प्राइवेट अध्यापक भाटी का वृक्षों से ऐसा प्रेम है कि वे गुरु दक्षिणा में भी पौधारोपण ही करवाते हैं.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ते हुए जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में पौधारोपण कराया. इस दौरान पर्यावरण में संतुलन बनाने के प्रयास में जुटे सूरतगढ़ के नौजवान राहुल भाटी ने युवाओं को वृक्षों का महत्व समझाते हुए उन्हें अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया. पौधारोपण के प्रति लोगों को मुहिम से जोड़ने वाले राहुल भाटी बताते हैं कि श्रीगंगानगर जिले में पिछले कुछ सालों के आंकड़े ये साबित करते है कि यहां बारिश सामान्य से कम हुई है. इसका एक बड़ा कारण घटते पेड़ व पर्यावरण का संतुलन होना भी है. उन्होंने युवाओं से कहा कि इस इलाके को लेकर हमारे सामने जो संकट धीरे-धीरे खड़ा हो रहा है. वह आने वाले समय में पर्यावरण असंतुलन को लेकर विकराल समस्या धारण करेगा.
वहीं मुहिम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ईटीवी भारत ने जो मुहिम चलाई है वह सराहनीय है. वृक्ष प्रेमी राहुल भाटी ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को संकल्प दिलवाया की हम हमारे इलाके के अंदर अधिक से अधिक पेड़ खुद लगाएंगे और दूसरों से भी लगवाएंगे. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी एक दूसरे से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बातचीत करते हुए पौधारोपण का संकल्प लिया है. वहीं कार्यक्रम में नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने भी पौधारोपण का महत्व समझाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए युवाओं व साथियों को प्रेरित किया.