श्रीगंगानगर. शहर में चल रही पेयजल की किल्लत नहर से पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद भी दूर नहीं हो रही है. इस संबंध में सोमवार को शहर में दो पार्षद सहित 11 लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.
क्या है मामला
दरअसल शहर में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत चली आ रही है. जिसे देखते हुए नहर से पानी की सप्लाई शुरु की गई है. सप्लाई शुरु होने के बाद भी शहर में पानी की समस्या नहीं दूर हुई. जिले लेकर पुराणा आबादी के बड़े हिस्से में पानी न सप्लाई होने पर जलदाय विभाग के एईएन अमरीक सिंह जोरा को फोन किया गया. जिस पर जवाब देने के बजाय एईएन ने मोबाइल ही ऑफ कर लिया.जिसके बाद दो पार्षदों सहित 11 लोगों ने धींगड़ा पार्क स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश बारेठ और अन्य अधिकारियों ने लोगों को शांत करवाया और टंकी से नीचे उतारने को कहा.
पढ़ें. कुछ भी कर ले गहलोत सरकार...निकाय चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी : अरुण चतुर्वेदी
प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया. वही. जलदाय विभाग के एक्सईएन शहर सिकंदर सिंह गिल ने एईएन रेवेन्यू अमरीक सिंह जोरा के खिलाफ चार्जशीट की सिफारिश की है जो नगर परिषद आयुक्त के माध्यम से जलदाय विभाग के सचिव को भेजी जाएगी.
बता दें, कि पुरानी आबादी के कुछ हिस्सों में पिछले कई दिन से पानी की सप्लाई गड़बड़ाई है. जिसके चलते शुक्रवार को पानी छोड़ा गया था जो पुरानी आबादी इलाके में 70% हिस्से में पहुंचा था. जिसके बाद जलदाय विभाग अधिकारियों को लगातार वार्ड के लोग पानी नहीं आने की शिकायत कर रहे थे मगर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया था. फिलहाल जलदाय विभाग के अधिकारीयो ने पानी की सप्लाई सुचारू रुप से करने का भरोसा दिलाया है.