ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने प्रभारी मंत्री से लगाई गुहार... - राजस्थान की खबर

श्रीगंगानगर में बढ़ती गर्मी के साथ ही लोगों को अब बिजली की परेशानी सताने लगी है. ऐसे में परेशान लोगों ने बुधवार को प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने और एरिया में ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई है.

गर्मी में कम वोल्टेज बनी परेशानी, Low voltage problem in summer
गर्मी में कम वोल्टेज बनी परेशानी
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:50 PM IST

श्रीगंगानगर. भयंकर गर्मी को देखते हुए जहां विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है, वहीं वोल्टेज कम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वोल्टेज कम रहने से लोगों के घरों में उपकरण भी जलने लगे हैं.

गर्मी में कम वोल्टेज बनी परेशानी

शहर के जानकीनगर प्रथम वार्ड नंबर 27 के लोग भी इसी समस्या से परेशान हैं. वार्ड 27 के बाशिंदों ने अपनी परेशानी को देखते हुए प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक को मामले से अवगत करवाते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की है. इन लोगों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने और एरिया में ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई है. जिससे गर्मी में वोल्टेज की परेशानी ना रहे.

पढ़ें- आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

वार्डवासियों की मानें तो वार्ड 27 के जानकीनगर में मंगलवार रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति वोल्टेज कम रहने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विद्युत वोल्टेज कम रहने से पिछले कुछ दिनों में लोगों के घरों के उपकरण भी जले हैं. वोल्टेज कम ज्यादा रहने से लोगों के घरेलू उपकरण खराब होने का खतरा लगातार बना रहता है.

वार्ड वासियों की मानें तो विद्युत आपूर्ति पिछले एक वर्ष से बाधित हो रही है. इस समस्या के लिए कॉलोनी निवासियों द्वारा पूर्व में भी विद्युत विभाग को कई बार ज्ञापन देकर सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग अधिकारियों ने मौका का निरीक्षण कर पोल लगाने की जगह को तय करके ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन बावजूद इसके राजनीतिक प्रभाव के कारण कार्य को रोक दिया गया है. जिसके चलते गर्मी के मौसम में अब वार्ड के लोगों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ें- राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

ऐसे में गर्मी के मौसम को देखते हुए जानकी नगर वार्ड नंबर 27 में विद्युत लोड को कंट्रोल करने हेतु तुरंत प्रभाव से ट्रांसफार्मर लगवाया जाए. जिससे कम ज्यादा वोल्टेज होने के कारण कोई दुर्घटना ना हो.

श्रीगंगानगर. भयंकर गर्मी को देखते हुए जहां विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है, वहीं वोल्टेज कम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वोल्टेज कम रहने से लोगों के घरों में उपकरण भी जलने लगे हैं.

गर्मी में कम वोल्टेज बनी परेशानी

शहर के जानकीनगर प्रथम वार्ड नंबर 27 के लोग भी इसी समस्या से परेशान हैं. वार्ड 27 के बाशिंदों ने अपनी परेशानी को देखते हुए प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक को मामले से अवगत करवाते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की है. इन लोगों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने और एरिया में ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई है. जिससे गर्मी में वोल्टेज की परेशानी ना रहे.

पढ़ें- आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

वार्डवासियों की मानें तो वार्ड 27 के जानकीनगर में मंगलवार रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति वोल्टेज कम रहने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विद्युत वोल्टेज कम रहने से पिछले कुछ दिनों में लोगों के घरों के उपकरण भी जले हैं. वोल्टेज कम ज्यादा रहने से लोगों के घरेलू उपकरण खराब होने का खतरा लगातार बना रहता है.

वार्ड वासियों की मानें तो विद्युत आपूर्ति पिछले एक वर्ष से बाधित हो रही है. इस समस्या के लिए कॉलोनी निवासियों द्वारा पूर्व में भी विद्युत विभाग को कई बार ज्ञापन देकर सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग अधिकारियों ने मौका का निरीक्षण कर पोल लगाने की जगह को तय करके ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन बावजूद इसके राजनीतिक प्रभाव के कारण कार्य को रोक दिया गया है. जिसके चलते गर्मी के मौसम में अब वार्ड के लोगों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ें- राजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

ऐसे में गर्मी के मौसम को देखते हुए जानकी नगर वार्ड नंबर 27 में विद्युत लोड को कंट्रोल करने हेतु तुरंत प्रभाव से ट्रांसफार्मर लगवाया जाए. जिससे कम ज्यादा वोल्टेज होने के कारण कोई दुर्घटना ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.