श्रीगंगानगर. शहर के 3-ई छोटी इलाके के लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 3 ई छोटी इलाके के लोगों ने चहल चौक स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस पर विभाग के अधिकारी ने लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
लोगों ने आरोप लगाया है कि, विद्युत विभाग की ओर से मनमर्जी की जा रही है. समय पर बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे. जिसके कारण शहरवासी गर्मी से बेहाल हैं. विभाग के कर्मचारी खुद AC लगाकर बैठे हैं और आम जनता को गर्मी में मरने के लिए छोड़ रखा है.
ये पढ़ें: श्रीगंगानगर का घूसखोर ASI चढ़ा एसीबी के हत्थे, 7 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
बता दें, 3 ई छोटी से नया कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. नए कनेक्शन के लिए लगातार मीटर लगाने का आश्वासन देकर भेज दिया जाता है. मोहल्ले के लोगों ने ट्रांफार्मर लगवाने के लिए भी कुछ दिन पहले एप्लिकेशन दी थी. उस पर भी विद्युत विभाग ने कोई काम नहीं करवाया है. परेशान होकर 3 ई छोटी और कैलाश पूरी मोहल्ले के लोगों ने एकत्रित होकर विद्युत विभाग पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
ये पढ़ें: सीकर: थानाधिकारी पर घर में घुसकर बालिका से बदतमीजी और शराब पीने का आरोप
सभी लोगों ने इकठा होकर विद्युत विभाग के अधिकारी से बात की जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि, जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. जिससे लोगों को गर्मी में परेशान न होना पड़े.