श्रीगंगानगर. योग वेदांत सेवा समिति की ओर से युवाओं के नैतिक उत्थान को मद्देनजर रखते हुए, माता-पिता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम के दौरान युवक-युवतियों को वैलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य चकाचौंध से दूर रहने का आह्वान किया गया.
समिति के सदस्यों ने बताया कि बच्चों और युवाओं में माता-पिता गुरुजनों के प्रति आदर लाने के लिए विद्यालयों के साथ समाजसेवी संस्थाओं की सहभागिता से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि हर देश, धर्म, जाति और पंथ का यह धर्म होता है कि वह अपने माता-पिता और गुरू का सम्मान करें. क्योंकि हर व्यक्ति के पद, पहचान और सफलता में उसके माता-पिता और गुरुजनों के संस्कारों का बहुत बड़ा योगदान होता है.
पढ़ें: आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत, केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने को तैयार
कार्यक्रम में बच्चों की ओर से माता-पिता का पूजन किया गया. मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और उनके माता-पिता कार्यक्रम में उपस्थित हुए. वहीं कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने माता पिता का चरण स्पर्श करके पूजन किया और आरती उतारी. इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि छोटे स्कूली बच्चे शामिल हुए.