श्रीगंगानगर. द श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एमपीएल-8 का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. एमपीएल-8 को लेकर बीते कुछ दिनों से तैयारियां की जा रही थी. सोमवार को पहले दिन क्रिकेट के इस महासंग्राम को लेकर ना केवल व्यापारियों, बल्कि मजदूरों के साथ साथ क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह देखने को मिला. उद्घाटन मैच से पहले भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया गया.
उद्घाटन के अवसर पर कच्चा आढ़तीया संघ के अध्यक्ष कुलदीप कासनिया एमपीएल के चेयरमैन मनोज गुप्ता और विनीत जिंदल सहित तमाम व्यापारी कार्यक्रम में उपस्थित हुए. ढोल की धुन और गुब्बारे छोड़ने के साथ एमपीएल का उद्घाटन हुआ. गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा एमपीएल-8 के चेयरमैन मनोज गुप्ता ने बताया कि इस बार 5 टीम में शामिल की गई है.इनमें रिद्धि सिद्धि, लायंस क्लब, स्पंगल स्ट्राइकर्स,डीजे फाइटर,मनचंदा वॉरियर्स व सीजीआर टाइगर शामिल है.
पढ़ें: अलवर: समुदाय विशेष के 6 लोगों के खिलाफ शीतला माता की मूर्ति खंडित कर गायब करने का मामला दर्ज
उद्घाटन मैच में स्पंगल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद सीजीआर टाइगरस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 105 रन बनाए. 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पंगल स्ट्राइकर्स ने 18 ओवर में 106 रन बनाकर मैच पर विजय हासिल कर ली.एमपीएल 8 में एक और जहां व्यापारियों द्वारा खेल भावनाओं व खेल को प्रोत्साहन देने की बात कहते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगिता के पहले दिन बाउंसर और चीयर गर्ल्स मैदान में नजर आई. दर्शकों का सारा ध्यान खिलाड़ियों की बजाई चीयर गर्ल्स और बाउंसरो पर दिखाई दिया.
इस बारे में व्यापारी नेताओं के अपने-अपने तर्क नजर आए. धान मण्डी व्यापारी भूपेंद्र कुमार की मानें तो बाउंसरों को सुरक्षा के लिए लाया गया है. मगर सवाल यह भी है कि जब एमपीएल व्यापारियों में आपसी भाईचारा व एक दूसरे को नजदीक लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. ऐसे में क्या बाउंसर की दीवार बीच में भाईचारा व नजदीकियां बढ़ा पाएगी. वहीं, व्यापारियों ने कहा कि प्रतियोगिता में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है, ऐसे में इस बार चीयर गर्ल्स का आकर्षण दर्शकों को लुभाएगा.