श्रीगंगानगर. जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप मार्च में होने वाली नहरबंदी के दौरान कुशल प्रबन्धन से किसानों और आमजनों को राहत दें. जलसंसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना और भाखड़ा नहर प्रबन्धन समिति समन्वय कर आमजन को नहरबंदी के दौरान कोई समस्या आने ना दें. टीकाकरण अभियान में जिले का प्रतिशत 74 रहा है. प्रथम और द्वितीय चरण में जिले में टीकाकरण अभियान के तहत 74 प्रतिशत टीकाकरण किया गया.
शहर में नगर परिषद, आरयूआईडीपी और यूआईटी द्वारा सीवरेज, पाइपलाइन, वाटर ट्रीटमेंट का काम प्रगति पर है. प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि नहरों और पीने के पानी में अशुद्धि न रहे तथा सीवरेज का पानी इसमें ना मिले इसके लिए समय-समय पर पानी की जांच अवश्य करें. गार्गी पुरस्कार में 1545 और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरूस्कारों में जिले में 29 बालिकाओं को शिक्षा विभाग द्वारा लाभांवित किया गया. जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी में दिए गए निर्देशानुसार गैर खातेदारी से खातेदारी दिए जाने के लिए प्रत्येक प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना रिटर्न्स : देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के केस...9 राज्यों में बढ़ रहे मामले, राजस्थान भी इनमें शामिल
प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि मिनी सचिवालय के टाॅप पर छतरियां बनाई जाए, ताकि राजस्थान की कला के मुताबिक भवन तैयार किया जा सके. राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के मामले शीघ्र निस्तारित हो. प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में एक घण्टा निश्चित रखें, ताकि जनता का कार्य तीव्रगति से हो तथा निस्तारण का रिकार्ड अवश्य रखें. जनप्रतिनिधियों को की जा रही कार्रवाई के विषय में अवश्य सूचित करें.