ETV Bharat / city

मोदी सरकार ने बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया कृषि कानून: बीडी कल्ला - agriculture law

श्रीगंगानगर में किसान संवाद कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं. मोदी सरकार ने बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून बनाया है.

bd kalla in kisan samvad program,  kisan samvad program
श्रीगंगानगर में किसान संवाद कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 6:07 PM IST

श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रवार किसान संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को मोती पैलेस में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया. प्रभारी मंत्री ने किसानों से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के अलावा श्रीकरणपुर और अनूपगढ़ में भी संवाद किया. कल्ला के साथ हनुमानगढ़ की पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा भी मौजूद रहीं.

मंत्री बीडी कल्ला ने किया मोदी सरकार पर हमला

बीडी कल्ला ने जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए किसानों को संबोधित किया. किसानों से संवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के विरोध में हैं. इससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं का निर्देश दिया है कि वे किसानों के बीच जाएं कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बारे में बताएं.

पढे़ं: स्थापना दिवस: डोटासरा बोले, 'आजादी की जंग कांग्रेस नेताओं ने लड़ी...भाजपा का क्या योगदान रहा ?'

कांग्रेस पार्टी ने स्थापना दिवस के मौके पर किसान संवाद कार्यक्रम प्रदेश भर में शुरू किया है. जिसके तहत किसानों को कृषि कानूनों के नुकसान के बारे में समझाया जा रहा है और केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की जा रही है. कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लेकर आई है. इसमें कृषि मंडियों को खत्म किया जाएगा और कृषि को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है. जिससे देश के करीब 10 लाख मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अभी भी साफ नहीं किया है कि एमएसपी रहेगा या नहीं.

श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रवार किसान संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. इसी क्रम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोमवार को मोती पैलेस में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया. प्रभारी मंत्री ने किसानों से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के अलावा श्रीकरणपुर और अनूपगढ़ में भी संवाद किया. कल्ला के साथ हनुमानगढ़ की पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा भी मौजूद रहीं.

मंत्री बीडी कल्ला ने किया मोदी सरकार पर हमला

बीडी कल्ला ने जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए किसानों को संबोधित किया. किसानों से संवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के विरोध में हैं. इससे किसानों को बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं का निर्देश दिया है कि वे किसानों के बीच जाएं कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में बारे में बताएं.

पढे़ं: स्थापना दिवस: डोटासरा बोले, 'आजादी की जंग कांग्रेस नेताओं ने लड़ी...भाजपा का क्या योगदान रहा ?'

कांग्रेस पार्टी ने स्थापना दिवस के मौके पर किसान संवाद कार्यक्रम प्रदेश भर में शुरू किया है. जिसके तहत किसानों को कृषि कानूनों के नुकसान के बारे में समझाया जा रहा है और केंद्र सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की जा रही है. कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लेकर आई है. इसमें कृषि मंडियों को खत्म किया जाएगा और कृषि को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है. जिससे देश के करीब 10 लाख मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अभी भी साफ नहीं किया है कि एमएसपी रहेगा या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.