ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: इटली से आए लोगों की जानकारी छुपानी पड़ी महंगी, मामला दर्ज - स्वास्थ्य विभाग

श्रीगंगानगर में एक मकान मालिक ने जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का उल्लंघन किया है. उसने इटली से आए हुए लोगों को अपने घर में रहने के लिए पनाह दी. साथ ही मकान मालिक ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं दी. जिसको लेकर मकान मालिक के ऊपर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

श्रीगंगानगर की खबर, health Department
मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 10:06 PM IST

श्रीगंगानगर. इटली से सीकर होकर शहर आए लोगों की सूचना प्रशासन को नहीं देने के मामले में मकान मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है.

मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला कलेक्टर नकाते ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. वहीं, सर्वे या अन्य किसी भी विभागीय गतिविधि या जांच के लिए जाने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है या सूचना छिपाता है तो इसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

सीएमएचओ डॉ गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि विभाग को 19 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इटली से आए लोग बिना विभाग को सूचना दिए पदमपुर मार्ग पर ठहरे हैं. जांच के दौरान पता चला कि इटली से आए पांच नागरिक उनके यहां ठहरे हुए हैं. जिस पर उन्होंने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और उसके बाद वे सीकर चले गए.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः खुदाई करते समय बोरवेल में गिरा मजदूर, रेस्क्यू जारी

यहां के मकान मालिक सुरजीत सिंह पुत्र कस्तूरी लाल बंसल ने जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का उल्लंघन किया और बाहरी लोगों को रोकने और ठहरने संबंधी सूचना प्रशासन को नहीं दी. सुरजीत सिंह की ओर से अपने मकान के आस-पास और शहर के आमजन का जीवन संकट में डाला गया और विश्वव्यापी महामारी का संक्रमण फैलाने का उपेक्षा और परिदृश्य पूर्ण कार्य किया. इसलिए विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुरेंद्र स्वामी की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

इस बीच जिला कलेक्टर के निर्देश दिए हैं कि आमजन किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतें और किसी भी घर या परिवार में कोई विदेश से आकर ठहरा रहा है तो तुरंत विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दें.

श्रीगंगानगर. इटली से सीकर होकर शहर आए लोगों की सूचना प्रशासन को नहीं देने के मामले में मकान मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है.

मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला कलेक्टर नकाते ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. वहीं, सर्वे या अन्य किसी भी विभागीय गतिविधि या जांच के लिए जाने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है या सूचना छिपाता है तो इसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

सीएमएचओ डॉ गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि विभाग को 19 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इटली से आए लोग बिना विभाग को सूचना दिए पदमपुर मार्ग पर ठहरे हैं. जांच के दौरान पता चला कि इटली से आए पांच नागरिक उनके यहां ठहरे हुए हैं. जिस पर उन्होंने जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और उसके बाद वे सीकर चले गए.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः खुदाई करते समय बोरवेल में गिरा मजदूर, रेस्क्यू जारी

यहां के मकान मालिक सुरजीत सिंह पुत्र कस्तूरी लाल बंसल ने जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का उल्लंघन किया और बाहरी लोगों को रोकने और ठहरने संबंधी सूचना प्रशासन को नहीं दी. सुरजीत सिंह की ओर से अपने मकान के आस-पास और शहर के आमजन का जीवन संकट में डाला गया और विश्वव्यापी महामारी का संक्रमण फैलाने का उपेक्षा और परिदृश्य पूर्ण कार्य किया. इसलिए विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुरेंद्र स्वामी की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

इस बीच जिला कलेक्टर के निर्देश दिए हैं कि आमजन किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतें और किसी भी घर या परिवार में कोई विदेश से आकर ठहरा रहा है तो तुरंत विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.