ETV Bharat / city

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ विभाग की कार्रवाई, सामान किया जब्त

श्रीगंगानर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक क्लिनिक पर कार्रवाई की. क्लिनिक पर काम कर रहे झोलाछाप डॉक्टर के पास कोई चिकित्सकीय डिग्री नहीं मिली. जिसके बाद टीम ने डॉक्टर का सामान जब्त कर लिया.

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 11:01 PM IST

Sriganganagar Health Department, action on fake doctor
झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ विभाग की कार्रवाई

श्रीगंगानगर. जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बिना डिग्री के कार्य कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई का मन बनाया है. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप पर दबिश दी. इसके खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

वहीं इसके खिलाफ पूर्व में भी विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल के निर्देश पर बीसीएमओ डॉ. सुरेंद्र स्वामी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि सुदामा नगर एरिया में स्थित एक क्लीनिक पर अवैध रूप से इलाज करके मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिस पर टीम गठित कर मौके पर भेजा गया. जहां टीम ने बत्रा क्लीनिक पर मदन बत्रा को इलाज करते हुए पाया.

पढ़ें- जयपुरः आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई, भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद

साथ ही बताया कि मदन बत्रा के पास कोई चिकित्सीय डिग्री नहीं मिली, हालांकि एक डिग्री प्रस्तुत की, जो चिकित्सा एक्ट के तहत चिकित्सा कार्य करने के लिए उपयोग में नहीं ली जा सकती. टीम ने मौके से 2 स्टेथोस्कोप, 2 बीपी इंस्ट्रूमेंट, एक नेबुलाइजर और दवाएं जब्त की हैं. टीम ने समान सील करते हुए फर्द तैयार कर अधिकारियों को पेश की है और इस मामले में बुधवार को संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

श्रीगंगानगर. जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बिना डिग्री के कार्य कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई का मन बनाया है. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विभागीय टीम ने कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप पर दबिश दी. इसके खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

वहीं इसके खिलाफ पूर्व में भी विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल के निर्देश पर बीसीएमओ डॉ. सुरेंद्र स्वामी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि सुदामा नगर एरिया में स्थित एक क्लीनिक पर अवैध रूप से इलाज करके मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिस पर टीम गठित कर मौके पर भेजा गया. जहां टीम ने बत्रा क्लीनिक पर मदन बत्रा को इलाज करते हुए पाया.

पढ़ें- जयपुरः आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई, भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद

साथ ही बताया कि मदन बत्रा के पास कोई चिकित्सीय डिग्री नहीं मिली, हालांकि एक डिग्री प्रस्तुत की, जो चिकित्सा एक्ट के तहत चिकित्सा कार्य करने के लिए उपयोग में नहीं ली जा सकती. टीम ने मौके से 2 स्टेथोस्कोप, 2 बीपी इंस्ट्रूमेंट, एक नेबुलाइजर और दवाएं जब्त की हैं. टीम ने समान सील करते हुए फर्द तैयार कर अधिकारियों को पेश की है और इस मामले में बुधवार को संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.