श्रीगंगानगर. शहर के सबसे बड़े बालाजी धाम में कोरोना संक्रमण के चलते वीरानी छाई हुई है. बालाजी धाम में हनुमान जयंती के अवसर पर हर साल लाखों लोगों की भीड़ एकत्रित होती थी. हर रोज इस मंदिर में हजारों लोग कलयुग के संकट मोचन को अरदास करने आते थे. मगर लॉकडाउन के बाद इन दिनों मंदिर के कपाट बंद होने से यहां भक्तों का आना बिल्कुल बंद है.
हालांकि मंदिर के पुजारी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मंदिर में पूजा के समय निर्धारित दूरी बना रहे हैं और 4 से अधिक की भीड़ नहीं कर रहे हैं. मंदिर का बाहरी कपाट बंद होने से यहां आने वाले भक्तों को अंदर आने की अनुमति नहीं है.
ये पढ़ें- चितौड़गढ़ः हजारेश्वर महादेव महंत ने PM Care Fund में की 1 लाख रुपए की सहायता
भक्त बाहर से ही बालाजी को प्रणाम करके जा रहे हैं. पुजारी जगदीश जोशी बताते हैं कि लॉकडाउन की पालना मंदिर में भी हो रही है.