श्रीगंगानगर. राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण और बचाव के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने विशेष जागरूकता अभियान का 21 से 30 जून तक के लिए आगाज किया है. इस अभियान को जिले के गांव-गांव ढाणी-ढाणी में निवास करने वाले नागरिकों तक पहुंचाना है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस जोश के साथ विशेष जागरूकता अभियान को शुरू किया गया है. उसी के अनुरूप श्रीगंगानगर जिले के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक प्रत्येक नागरिक के पास कोविड-19 से बचाव की जानकारियां पहुंचाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आमजन को इसमें विशेष रुप से चार बातों का ध्यान रखना होगा. सार्वजनिक स्थल पर मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, साबुन से बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थल पर नहीं थूकने को लेकर इस अभियान के तहत जागृत किया जाए.
मंत्री ने कहा कि अभियान की सार्थकता तभी है जब इस जिले के प्रत्येक अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी क्षमता के अनुरूप क्षेत्र में जाकर आम लोगों से मिले और उन्हें विशेष जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्मिक अपने मुख्यालयों पर रहकर आमजन की सेवा करें.
अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते रहना चाहिए और अपने से संबंधित समस्याओं का निदान करना चाहिए. अच्छा कार्य करने से सरकार की गुड गवर्नेंस की छवि बनेगी. डोटासरा ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत और पेयजल के लिए अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतनी होगी. साथ ही उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से आमजन को अच्छी सुविधाएं सुलभ करवाना सुनिश्चित करेंगे.