श्रीगंगानगर. गाजर मंडी को साधुवाली के एलएनपी नहर की खाली जगह पर बनवाने की 15 साल पुरानी मांग को पूरा करवाने को लेकर अब किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को किसानों ने जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर मार्च में शामिल हुए.
पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील...
इससे पहले गाजर उत्पादक किसान समिति की टीम अलग-अलग एरिया के गांव ढाणियों तक पहुंच कर इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए किसानों को एकजुट करने के लिए प्रेरित किया. गाजर उत्पादक किसान समिति संयोजक अमर सिंह विश्नोई ने बताया कि इस रैली में निकटवर्ती पंजाब राज्य के भी गाजर उत्पादक किसान शामिल हुए हैं. गाजर उत्पादक किसानों ने समिति की मांग का भरपूर समर्थन किया है. किसानों की माने तो पिछली सरकार ने गाजर मंडी बनाने की घोषणा कर दी थी. लेकिन 7 साल बाद भी जमीनी स्तर पर गाजर मंडी बनाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.
वर्तमान में सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने गाजर मंडी बनाने के लिए साधुवाली गांव के सरकारी स्कूल की खाली पड़ी 6 बीघा भूमि पर मण्डी बनाने के लिए प्रस्ताव दिया है जो कि वाजिब नहीं है. किसानों का कहना है कि गांव की 6 बीघा भूमि में गाजर मंडी बनाने का कोई औचित्य नहीं है. क्योंकि वहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. साथ ही गांव के भीतर से अगर व्यापारी भारी वाहन लेकर निकलेंगे तो भविष्य में परेशानियां उठानी पड़ेगी. ऐसे में खाली पड़ी एलएनपी नहर जो कि काफी लंबी चौड़ी जगह है. वहां पर गाजर मंडी बनाई जाए.