श्रीगंगानगर: निकाय चुनाव के दौरान शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. नगर परिषद के लिए हो रहे मतदान में लोगों का काफी उत्साह नजर आया. इस दौरान मतदान बूथों पर कांग्रेसी पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सहारण मौके से फीडबैक लेते नजर आए. जहां ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
बता दें कि, संतोष कुमार सहारण ने नगर परिषद गंगानगर के 65 वार्डों में हो रहे चुनाव को देखते हुए अधिकतर बूथों पर पहुंचकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया. वहीं उन्होंने कहा की, राज्य में कांग्रेस की सरकार होने से मतदाताओं का रुझान कांग्रेस के प्रति रहेगा. सहारण ने कहा कि, टिकट वितरण को लेकर पार्टी ने जो नीति तय की थी, उसके अनुसार ही टिकटों का वितरण हुआ. लेकिन फिर भी प्रत्याशियों में जो नाराजगी थी उसको अंतिम समय तक शांत करके पार्टी ने बागियों को मना लिया था.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: पाली में बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का 'खेल', तो पार्टी ने बनाया ये एक्शन प्लान
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी निश्चित तौर पर अपना बोर्ड बनाएगी. कांग्रेस पार्टी ही तय करेगी की नगर परिषद सभापति के पद पर कौन उचित व्यक्ति रहेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की अधिक सीटें आने के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस 35 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनाएगी.