ETV Bharat / city

आजादी 'काले पानी' से: जहर से भरे पानी के साथ ईटीवी भारत की 150 किलोमीटर की यात्रा...देखें जनमानस की त्रासदी

ईटीवी भारत की ख़ास मुहीम आजादी 'काले' पानी से में हमने पड़ताल की श्रीगंगानगर जिले के गांवो की, जहां लोग पंजाब से आ रहे दूषित पानी से प्रभावित हैं. पंजाब में औधोगिक फैक्ट्रियों का अपशिष्ट जो गंगनहर में बहकर आ रहा है उससे श्रीगंगानगर जिले के गांवो में बीमारिया फैल रही हैं. ईटीवी भारत की टीम ने 'दूषित पानी' पर पड़ताल करने के लिए जिलेभर में 150 किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा की. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों से मिलकर जाना कि कैसे पंजाब से आ रहा 'काला पानी' उनकी जिंदगी में जहर घोल रहा है.

azadi kale pani se, आजादी काले पानी से
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:03 AM IST

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर 9 जेड ग्राम पंचायत से हमने यात्रा शुरू की और यात्रा में हमने लोगो से जाना की उनके घरो में पीने के लिए कैसा पानी सप्लाई हो रहा है. यात्रा में पेयजल की जमीनी हकीकत देखने के बाद पता चला की किस तरह लोग काला और दूषित पानी पीकर बीमारियों की जकड़न में आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने 9 जेड ग्राम पंचायत में बने 7 जेड के वाटरवर्क्स का जायजा लिया तो पता चला कि यहां से लोगो के घरो में सप्लाई किये जाने वाले पानी की गुणवत्ता सही नहीं है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. थोड़ा आगे चले तो देखा की वाटरवर्क्स की इसी सप्लाई का काला पानी पीकर लोग बीमारियों के आगोश में आ रहे हैं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

यहां से निकलकर थोड़ा आगे 7 जेड गांव में पहुंचे तो वहां पर इस दूषित पानी से हालत इतने खराब नजर आये कि इस पानी ने लोगो में डर पैदा कर दिया और लोग हैण्डपम्प का पानी पीने लगे हैं. 7 जेड गांव में सबसे पहले हम बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी तिलोकचंद यादव के घर पहुंचे. तिलोकचंद यादव भी इसी दूषित पानी से गंभीर बीमारी की जकड़न में हैं और फ़िलहाल इलाज करवा रहे है.

पार्ट-1 : जानें 7 जेड और 9 जेड से ग्राउंड रिपोर्ट.....अगले पार्ट के लिए नीचे स्क्रोल करें

69 वर्षीय यादव बताते है कि दूषित और केमिकलयुक्त पानी ने यहां के लोगो का जीवन बर्बाद कर दिया है. वे कहते है कि अब तो नहर से आने वाले काले और दूषित पानी का ऐसा डर बैठ गया है कि लोग हैण्डपम्प का पानी पीने लगे है. इस पंचायत में अब लोग वाटरवर्क्स से सप्लाई किये जाने वाले पानी की बजाए हैण्डपम्प का पानी पीने लगे हैं. यही वजह है कि लोगों को दूषित पानी से बचाने के लिए सरपंच अल्पना बिश्नोई ने पूरी पंचायत में 35 हेण्डपम्प लगवा दिए है. हैण्डपम्प से पानी पीने वाले लोग कहते है कि नहरों से आ रहे दूषित और काले पानी की बजाए हेण्डपम्पों का पानी ही पीने के लिए बेहतर है. ऐसे में दूषित पानी से बचने व बीमारियों के डर से लोग हैण्डपम्पो का पानी इस्तेमाल कर रहे है.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : हनुमानगढ़ भी झेलता पंजाब के दंश को...

खौफ के साये में पूरा गांव
सात जेड गांव इन दिनों एक खौफ में जी रहा है और वह खौफ है कैंसर का. 4000 की आबादी वाले इस गांव में 6 लोगों को अब तक कैंसर हो चुका है. इनमें से 3 लोगों की तो मौत हो चुकी है, जबकि 3 का इलाज चल रहा है. अब लोगों में कैंसर को लेकर डर इस कदर बैठ गया है कि उन्होंने जनता जल योजना के तहत सप्लाई होने वाले नहरी पानी को पीना ही छोड़ दिया है. सभी लोग वहीं गांव में बने हैंडपंपो से पानी लाते हैं और वहीं दिनभर पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

पार्ट-2 : 7 जेड से उस परिवार की दास्तां जो काले पानी का दंश झेल रहा.....अगले पार्ट के लिए नीचे स्क्रोल करें

ईटीवी भारत की टीम को पता चला की सात जेड में 70 वर्षीय शांति देवी के पति व पुत्र को कैंसर है. टीम शांति देवी के घर पहुंची तो घर पर ताला लटका मिला. आस-पड़ोस में पूछने पर पता चला की शांति देवी के दो बेटे हैं. जिसमें 1 की मौत हो चुकी है और दूसरा कैंसर से लड़ रहा है. 5 दिन पहले पति को चक्कर आए तो इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां पर सारी जांच हुई तो पता चला कि उन्हें भी कैंसर है.

पढ़ें ः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से आ रहा पानी...55 लाख लोगों की जिंदगी में घोल रहा है जहर...हकीकत सुन आप भी चौंक जाएंगे

गंदे पानी ने छीन ली जिंदगी
ईटीवी भारत की टीम यहां से सरदार मिठू सिंह के घर पहुंची. मिठू सिंह की पत्नी जसपाल कौर भी कैंसर से लड़ रही हैं. वह कहती हैं कि गंदे पानी ने लोगो की जिंदगी छीन ली है मगर फिर भी काले पानी पर रोक नहीं लगाई जा रही है. कैंसर की लड़ाई से लड़ रही जसपालकौर रुंधे गले से कहती हैं कि दूषित पानी के कारण ही कैंसर जैसी बीमारी लोगों की जिंदगी ले रही है. पति मिठू सिंह कहते हैं कि काले और दूषित पानी से लोग कैंसर की चपेट में आ रहे हैं.

थोड़ा आगे चले तो देखा कि नहर के पास में महिलाएं हैंण्डपम्पों से पानी भरकर घर पर ले जा रही हैं जबकि पास से ही नहर गुजरती है. हमने दूषित पानी पर बात कि 9 जेड की सरपंच अल्पना बिश्नोई से तो उन्होंने स्वीकार किया कि दूषित पानी से बीमारिया बढ़ रही है. हालांकि उन्होंने कहां कि दूषित और काले पानी से बचाने के लिए लोगों को हैडपम्पों का पानी पीने को मिले ताकि बीमारियों की चपेट में ना आएं.

पार्ट-3 : रीके एरिया और धर्मसिंह वाला गांव की हकीकत यहां देखिए....अगला पार्ट देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें...

जिले में हर जगह एक जैसे हालात
ईटीवी भारत की टीम 7 जेड गांव से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहर से दस किलोमीटर दूर रीको में पहुंचे और पानी के हालात देखे. उसके बाद टीम अगले पड़ाव में गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के ख़यालीवाला गांव पहुंची और वहां पर लोगो बात करते हुए उनके घरो से पानी के सैम्पल लिए तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां ग्रामीणों ने बताया कि घरों में काले रंग के पानी की सप्लाई आ रही है जिसको पीने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं. ऐसे में ऐसा काला पानी पीकर लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सरपंच दर्शन ने बताया ने ईटीवी भारत की मुहीम की तारीफ करते हुए कहा कि काले पानी से जल्दी आजादी मिले तो आने वाली पीढ़ियों को रोगों से बचाया जा सकेगा.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखिए पंजाब से आ रहा 'काला जहर' कैसे पहुंच रहा आपकी रसोई तक...

सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर
यहां से टीम 9 एलएनपी गांव से होते हुए टीम धर्मसिंह वाला गांव में पहुंचे जहां हमने एक युवा से बात कि तो उसने बताया कि दूषित और काले पानी से बीमारी हो रही है और लोग मौत के आगोस में जा रहे है. इसी गांव में हमने नन्हे बालक सोनू से पूछा की आपके घर पर पीने का पानी कैसा आता है तो उसने बताया कि हमारे घर में काला पानी आ रहा है जिसको पीने से बीमारियां हो रही हैं. धर्मसिंहवाला गांव से निकलकर थोड़ा एक ढाणी में पहुंचे जहां हमने देखा की इस खेत में बनी ढाणी में भी इस तरह का दूषित पानी पीने पर ये लोग मजबूर हैं. यहां से हमने दूषित पानी के सैम्पल लिए और फिर टीम निकली अगले पड़ाव की तरफ.

ईटीवी भारत की टीम अनेकों गांवो से गुजरते हुए पहुंची आठ,नौ और दस बीएनडब्लू गांव में. जहां गांव के बाहर खुले में शौच मुक्त गांव का प्रचार तो था, लेकिन दूषित पानी पर रोक के लिए कोई संदेश नजर नहीं आया. हमने ग्रामीणों से पूछा तो उन्होंने बताया कि दूषित और काला पानी लोगों को बीमारियों की जकड़ में ले रहा है मगर पानी नहीं रोका जा रहा है. यहां से हम अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पहुंचे लालगढ़ जाटान में सरकारी अध्यापिका सरोज कांटीवाल के घर और पानी सप्लाई के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यहां भी दूषित और केमिकलयुक्त काला पानी घरों में आ रहा है. इस घर में सप्लाई के पानी का सैम्पल लिया और पूछा तो कुणाल कांटीवाल ने बताया की घरों में इसी तरह का पानी पंजाब की नहरों से आ रहा है,जो की मनुष्य के लिए बड़ा खतरा है.

पार्ट-4 : बनवाली और लालगढ़ जाटान के लोगों ने की ईटीवी भारत से अपील...हम पहुंचाएंगे सरकार तक आपकी बात...

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : मनुष्य जीवन के लिए खतरा साबित हो रहा 'काला जहर'...देखें ग्राउंड रिपोर्ट

लोगों ने की ईटीवी भारत से खास अपील
हमारी टीम लालगढ़ जाटान से जायजा लेकर निकली सादुलशहर की तरफ और रास्ते में लालगढ़ से कुछ ही दूरी पर एक कॉलोनी में जाकर लोगों से पूछा तो उन्होंने जो दृश्य दिखाया वह वाकई में दिल दहला देने वाला था. यहां के लोगों ने बताया कि काला पानी पिछले लम्बे समय से घरों में आ रहा है और इसी पानी में फिटकरी और उबाल कर लोग मज़बूरी में पी रहे हैं. फिर भी भयंकर बीमारियों की चपेट में लोग आते जा रहे हैं. यहां भी लोगों ने अपने घरो से लेकर आये पानी का सैम्पल ईटीवी भारत की टीम को दिया और काले पानी से आजादी दिलाने की अपील की.

यहां से निकलकर टीम पहुंची बनवाली गांव में और लोगों के घरों में आ रहे पीने के पानी की पड़ताल की तो इन लोगों ने बताया कि काले और दूषित पानी से लोग बहुत परेशान हैं. यहां के लोगों ने ईटीवी भारत की काले पानी से आजादी मुहीम की तारीफ करते हुए काले पानी से आजादी दिलाने की मांग की. लोगो ने बताया की पंजाब से जो पानी आ रहा है वह बहुत दूषित है.लोगो ने बताया की इस पानी से कैंसर,चेचक सहित पेट की भयंकर बीमारियां हो रही हैं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...

ईटीवी भारत की टीम ने जिले में करीब 150 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 20 गांवों में हालातों का जायजा लिया. इलाके में फैल रही बीमारियों का जायजा लिया और ये पाया कि सब जगह हालात कुछ ऐसे ही हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने ग्रामीणों के घरों में आ रहे दूषित पानी के सैम्पल भी एकत्रित किये हैं. अब ईटीवी भारत इन सैंपल्स को सत्ता में बैठे हुक्मरान तक पहुंचाने का काम करेगा और बताएगा कि कैसे लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय से थोड़ी दूरी पर 9 जेड ग्राम पंचायत से हमने यात्रा शुरू की और यात्रा में हमने लोगो से जाना की उनके घरो में पीने के लिए कैसा पानी सप्लाई हो रहा है. यात्रा में पेयजल की जमीनी हकीकत देखने के बाद पता चला की किस तरह लोग काला और दूषित पानी पीकर बीमारियों की जकड़न में आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने 9 जेड ग्राम पंचायत में बने 7 जेड के वाटरवर्क्स का जायजा लिया तो पता चला कि यहां से लोगो के घरो में सप्लाई किये जाने वाले पानी की गुणवत्ता सही नहीं है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. थोड़ा आगे चले तो देखा की वाटरवर्क्स की इसी सप्लाई का काला पानी पीकर लोग बीमारियों के आगोश में आ रहे हैं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

यहां से निकलकर थोड़ा आगे 7 जेड गांव में पहुंचे तो वहां पर इस दूषित पानी से हालत इतने खराब नजर आये कि इस पानी ने लोगो में डर पैदा कर दिया और लोग हैण्डपम्प का पानी पीने लगे हैं. 7 जेड गांव में सबसे पहले हम बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी तिलोकचंद यादव के घर पहुंचे. तिलोकचंद यादव भी इसी दूषित पानी से गंभीर बीमारी की जकड़न में हैं और फ़िलहाल इलाज करवा रहे है.

पार्ट-1 : जानें 7 जेड और 9 जेड से ग्राउंड रिपोर्ट.....अगले पार्ट के लिए नीचे स्क्रोल करें

69 वर्षीय यादव बताते है कि दूषित और केमिकलयुक्त पानी ने यहां के लोगो का जीवन बर्बाद कर दिया है. वे कहते है कि अब तो नहर से आने वाले काले और दूषित पानी का ऐसा डर बैठ गया है कि लोग हैण्डपम्प का पानी पीने लगे है. इस पंचायत में अब लोग वाटरवर्क्स से सप्लाई किये जाने वाले पानी की बजाए हैण्डपम्प का पानी पीने लगे हैं. यही वजह है कि लोगों को दूषित पानी से बचाने के लिए सरपंच अल्पना बिश्नोई ने पूरी पंचायत में 35 हेण्डपम्प लगवा दिए है. हैण्डपम्प से पानी पीने वाले लोग कहते है कि नहरों से आ रहे दूषित और काले पानी की बजाए हेण्डपम्पों का पानी ही पीने के लिए बेहतर है. ऐसे में दूषित पानी से बचने व बीमारियों के डर से लोग हैण्डपम्पो का पानी इस्तेमाल कर रहे है.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : हनुमानगढ़ भी झेलता पंजाब के दंश को...

खौफ के साये में पूरा गांव
सात जेड गांव इन दिनों एक खौफ में जी रहा है और वह खौफ है कैंसर का. 4000 की आबादी वाले इस गांव में 6 लोगों को अब तक कैंसर हो चुका है. इनमें से 3 लोगों की तो मौत हो चुकी है, जबकि 3 का इलाज चल रहा है. अब लोगों में कैंसर को लेकर डर इस कदर बैठ गया है कि उन्होंने जनता जल योजना के तहत सप्लाई होने वाले नहरी पानी को पीना ही छोड़ दिया है. सभी लोग वहीं गांव में बने हैंडपंपो से पानी लाते हैं और वहीं दिनभर पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

पार्ट-2 : 7 जेड से उस परिवार की दास्तां जो काले पानी का दंश झेल रहा.....अगले पार्ट के लिए नीचे स्क्रोल करें

ईटीवी भारत की टीम को पता चला की सात जेड में 70 वर्षीय शांति देवी के पति व पुत्र को कैंसर है. टीम शांति देवी के घर पहुंची तो घर पर ताला लटका मिला. आस-पड़ोस में पूछने पर पता चला की शांति देवी के दो बेटे हैं. जिसमें 1 की मौत हो चुकी है और दूसरा कैंसर से लड़ रहा है. 5 दिन पहले पति को चक्कर आए तो इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां पर सारी जांच हुई तो पता चला कि उन्हें भी कैंसर है.

पढ़ें ः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से आ रहा पानी...55 लाख लोगों की जिंदगी में घोल रहा है जहर...हकीकत सुन आप भी चौंक जाएंगे

गंदे पानी ने छीन ली जिंदगी
ईटीवी भारत की टीम यहां से सरदार मिठू सिंह के घर पहुंची. मिठू सिंह की पत्नी जसपाल कौर भी कैंसर से लड़ रही हैं. वह कहती हैं कि गंदे पानी ने लोगो की जिंदगी छीन ली है मगर फिर भी काले पानी पर रोक नहीं लगाई जा रही है. कैंसर की लड़ाई से लड़ रही जसपालकौर रुंधे गले से कहती हैं कि दूषित पानी के कारण ही कैंसर जैसी बीमारी लोगों की जिंदगी ले रही है. पति मिठू सिंह कहते हैं कि काले और दूषित पानी से लोग कैंसर की चपेट में आ रहे हैं.

थोड़ा आगे चले तो देखा कि नहर के पास में महिलाएं हैंण्डपम्पों से पानी भरकर घर पर ले जा रही हैं जबकि पास से ही नहर गुजरती है. हमने दूषित पानी पर बात कि 9 जेड की सरपंच अल्पना बिश्नोई से तो उन्होंने स्वीकार किया कि दूषित पानी से बीमारिया बढ़ रही है. हालांकि उन्होंने कहां कि दूषित और काले पानी से बचाने के लिए लोगों को हैडपम्पों का पानी पीने को मिले ताकि बीमारियों की चपेट में ना आएं.

पार्ट-3 : रीके एरिया और धर्मसिंह वाला गांव की हकीकत यहां देखिए....अगला पार्ट देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें...

जिले में हर जगह एक जैसे हालात
ईटीवी भारत की टीम 7 जेड गांव से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शहर से दस किलोमीटर दूर रीको में पहुंचे और पानी के हालात देखे. उसके बाद टीम अगले पड़ाव में गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के ख़यालीवाला गांव पहुंची और वहां पर लोगो बात करते हुए उनके घरो से पानी के सैम्पल लिए तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां ग्रामीणों ने बताया कि घरों में काले रंग के पानी की सप्लाई आ रही है जिसको पीने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं. ऐसे में ऐसा काला पानी पीकर लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सरपंच दर्शन ने बताया ने ईटीवी भारत की मुहीम की तारीफ करते हुए कहा कि काले पानी से जल्दी आजादी मिले तो आने वाली पीढ़ियों को रोगों से बचाया जा सकेगा.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखिए पंजाब से आ रहा 'काला जहर' कैसे पहुंच रहा आपकी रसोई तक...

सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर
यहां से टीम 9 एलएनपी गांव से होते हुए टीम धर्मसिंह वाला गांव में पहुंचे जहां हमने एक युवा से बात कि तो उसने बताया कि दूषित और काले पानी से बीमारी हो रही है और लोग मौत के आगोस में जा रहे है. इसी गांव में हमने नन्हे बालक सोनू से पूछा की आपके घर पर पीने का पानी कैसा आता है तो उसने बताया कि हमारे घर में काला पानी आ रहा है जिसको पीने से बीमारियां हो रही हैं. धर्मसिंहवाला गांव से निकलकर थोड़ा एक ढाणी में पहुंचे जहां हमने देखा की इस खेत में बनी ढाणी में भी इस तरह का दूषित पानी पीने पर ये लोग मजबूर हैं. यहां से हमने दूषित पानी के सैम्पल लिए और फिर टीम निकली अगले पड़ाव की तरफ.

ईटीवी भारत की टीम अनेकों गांवो से गुजरते हुए पहुंची आठ,नौ और दस बीएनडब्लू गांव में. जहां गांव के बाहर खुले में शौच मुक्त गांव का प्रचार तो था, लेकिन दूषित पानी पर रोक के लिए कोई संदेश नजर नहीं आया. हमने ग्रामीणों से पूछा तो उन्होंने बताया कि दूषित और काला पानी लोगों को बीमारियों की जकड़ में ले रहा है मगर पानी नहीं रोका जा रहा है. यहां से हम अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पहुंचे लालगढ़ जाटान में सरकारी अध्यापिका सरोज कांटीवाल के घर और पानी सप्लाई के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यहां भी दूषित और केमिकलयुक्त काला पानी घरों में आ रहा है. इस घर में सप्लाई के पानी का सैम्पल लिया और पूछा तो कुणाल कांटीवाल ने बताया की घरों में इसी तरह का पानी पंजाब की नहरों से आ रहा है,जो की मनुष्य के लिए बड़ा खतरा है.

पार्ट-4 : बनवाली और लालगढ़ जाटान के लोगों ने की ईटीवी भारत से अपील...हम पहुंचाएंगे सरकार तक आपकी बात...

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : मनुष्य जीवन के लिए खतरा साबित हो रहा 'काला जहर'...देखें ग्राउंड रिपोर्ट

लोगों ने की ईटीवी भारत से खास अपील
हमारी टीम लालगढ़ जाटान से जायजा लेकर निकली सादुलशहर की तरफ और रास्ते में लालगढ़ से कुछ ही दूरी पर एक कॉलोनी में जाकर लोगों से पूछा तो उन्होंने जो दृश्य दिखाया वह वाकई में दिल दहला देने वाला था. यहां के लोगों ने बताया कि काला पानी पिछले लम्बे समय से घरों में आ रहा है और इसी पानी में फिटकरी और उबाल कर लोग मज़बूरी में पी रहे हैं. फिर भी भयंकर बीमारियों की चपेट में लोग आते जा रहे हैं. यहां भी लोगों ने अपने घरो से लेकर आये पानी का सैम्पल ईटीवी भारत की टीम को दिया और काले पानी से आजादी दिलाने की अपील की.

यहां से निकलकर टीम पहुंची बनवाली गांव में और लोगों के घरों में आ रहे पीने के पानी की पड़ताल की तो इन लोगों ने बताया कि काले और दूषित पानी से लोग बहुत परेशान हैं. यहां के लोगों ने ईटीवी भारत की काले पानी से आजादी मुहीम की तारीफ करते हुए काले पानी से आजादी दिलाने की मांग की. लोगो ने बताया की पंजाब से जो पानी आ रहा है वह बहुत दूषित है.लोगो ने बताया की इस पानी से कैंसर,चेचक सहित पेट की भयंकर बीमारियां हो रही हैं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...

ईटीवी भारत की टीम ने जिले में करीब 150 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 20 गांवों में हालातों का जायजा लिया. इलाके में फैल रही बीमारियों का जायजा लिया और ये पाया कि सब जगह हालात कुछ ऐसे ही हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने ग्रामीणों के घरों में आ रहे दूषित पानी के सैम्पल भी एकत्रित किये हैं. अब ईटीवी भारत इन सैंपल्स को सत्ता में बैठे हुक्मरान तक पहुंचाने का काम करेगा और बताएगा कि कैसे लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

Intro:काले पानी की आजादी। यात्रा 1


Body:काला पानी से आजादी यात्रा 1


Conclusion:काला पानी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.