ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: पिछले 10 दिनों से न्याय के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

आम आदमी की सरकार कहीं जाने वाली राजस्थान की गहलोत सरकार के राज में श्रीगंगानगर में धरने पर बैठा एक 70 साल का बुजुर्ग पिछले 10 दिनों से न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.

श्रीगंगानगर में धरने पर बैठा बुजुर्ग, dharna for the last 10 days
पिछले 10 दिनों से न्याय के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 12:59 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठा सूरतगढ़ तहसील के चक 8 डीबीएन का यह बुजुर्ग कृष्णलाल अपने खेत का रास्ता खुलवाने के लिए अधिकारियों से फरियाद लगा रहा है, लेकिन बुजुर्ग की पीड़ा सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है.

धरने पर बैठे कृष्ण लाल की माने तो हरियाणा के राजाराम और हरीराम विश्नोई ने अपना नाम पता बदलकर फर्जी सबूत से ना केवल यहां वोट जुड़वाया बल्कि जिले में कई जगहों पर गलत दस्तावेजों से भूमि की खरीद भी कर ली है. वहीं कृष्ण लाल का आरोप है कि अब यह लोग उसकी खातेदारी जमीन में रास्ता बंद करके उसकी जमीन को भी हड़पना चाहते हैं.

पिछले 10 दिनों से न्याय के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग

कृष्णलाल की माने तो शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर राजाराम विश्नोई निवासी चौटाला 64 एलएनपी तहसील पदमपुर में कार्यरत था, जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है. राजाराम अध्यापक के पद पर रहते हुए हरियाणा और राजस्थान दोनों जगहों पर ना केवल वोट बनवा लिया. बल्कि अवैध तरीके से संपत्ति भी खरीद कर ली है. वहीं हरिराम ने भी अपने पिता का नाम बार-बार बदलकर सरकारी फायदा उठाया है.

पढ़ें- वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 15 फरवरी से जालोर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

1980 डबवाली विधानसभा के ग्राम चौटाला की भाग संख्या 75 क्रम संख्या 206 पर हरिराम करवाया गया है. इसी प्रकार साल 1988 में डबवाली विधानसभा ग्राम तेजाखेड़ा भाग संख्या 112 क्रम संख्या 287 हरिराम दर्ज करवाया गया है. 1988 के रायसिंहनगर विधानसभा की भाग संख्या 132 की क्रम संख्या 97 में हरजीराम दर्ज करवा लिया.

बुजुर्ग कृष्ण लाल की माने तो लोक सेवक राजाराम ने तथ्य छुपा कर अपना और अपने परिवार का नाम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जुड़वा कर नाजायज रूप से अपने परिवार के सदस्यों के नाम से बेनामी संपत्ति अलग-अलग जगह चक आठ डीबीएन तहसील सूरतगढ़ और 64 एलएनपी तहसील पदमपुर गंगानगर राजस्थान में हरियाणा के निवासी होते हुए खरीद की है. जिसकी जांच की जानी आवश्यक है.

पढ़ें- जालोर नगर परिषद में आयुक्त, भीनमाल नगरपालिका में EO पद का चार्ज अतिरिक्त में SDM को दिया

उक्त बेनामी संपत्ति खरीद करते समय हरियाणा के निवासी होते हुए भी राजस्थान की नाजायज रूप से मतदाता सूची बनाकर सलंग्न की गई है, जो जांच का विषय है. राजाराम लोक सेवक ने अपने भतीजे विजय सिंह से सन 2015 में प्रार्थी के खेत में आने जाने का रास्ता सिंचाई खाला पर कब्जा करवाकर धारदार कंटीली तार लगवा रखी है. यह लोग प्रार्थी के पांच भाइयों के हिस्से की जमीन हड़पना चाहते हैं. ऐसे में उसके खेत का रास्ता खुलवाया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठा सूरतगढ़ तहसील के चक 8 डीबीएन का यह बुजुर्ग कृष्णलाल अपने खेत का रास्ता खुलवाने के लिए अधिकारियों से फरियाद लगा रहा है, लेकिन बुजुर्ग की पीड़ा सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है.

धरने पर बैठे कृष्ण लाल की माने तो हरियाणा के राजाराम और हरीराम विश्नोई ने अपना नाम पता बदलकर फर्जी सबूत से ना केवल यहां वोट जुड़वाया बल्कि जिले में कई जगहों पर गलत दस्तावेजों से भूमि की खरीद भी कर ली है. वहीं कृष्ण लाल का आरोप है कि अब यह लोग उसकी खातेदारी जमीन में रास्ता बंद करके उसकी जमीन को भी हड़पना चाहते हैं.

पिछले 10 दिनों से न्याय के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग

कृष्णलाल की माने तो शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर राजाराम विश्नोई निवासी चौटाला 64 एलएनपी तहसील पदमपुर में कार्यरत था, जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है. राजाराम अध्यापक के पद पर रहते हुए हरियाणा और राजस्थान दोनों जगहों पर ना केवल वोट बनवा लिया. बल्कि अवैध तरीके से संपत्ति भी खरीद कर ली है. वहीं हरिराम ने भी अपने पिता का नाम बार-बार बदलकर सरकारी फायदा उठाया है.

पढ़ें- वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 15 फरवरी से जालोर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

1980 डबवाली विधानसभा के ग्राम चौटाला की भाग संख्या 75 क्रम संख्या 206 पर हरिराम करवाया गया है. इसी प्रकार साल 1988 में डबवाली विधानसभा ग्राम तेजाखेड़ा भाग संख्या 112 क्रम संख्या 287 हरिराम दर्ज करवाया गया है. 1988 के रायसिंहनगर विधानसभा की भाग संख्या 132 की क्रम संख्या 97 में हरजीराम दर्ज करवा लिया.

बुजुर्ग कृष्ण लाल की माने तो लोक सेवक राजाराम ने तथ्य छुपा कर अपना और अपने परिवार का नाम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जुड़वा कर नाजायज रूप से अपने परिवार के सदस्यों के नाम से बेनामी संपत्ति अलग-अलग जगह चक आठ डीबीएन तहसील सूरतगढ़ और 64 एलएनपी तहसील पदमपुर गंगानगर राजस्थान में हरियाणा के निवासी होते हुए खरीद की है. जिसकी जांच की जानी आवश्यक है.

पढ़ें- जालोर नगर परिषद में आयुक्त, भीनमाल नगरपालिका में EO पद का चार्ज अतिरिक्त में SDM को दिया

उक्त बेनामी संपत्ति खरीद करते समय हरियाणा के निवासी होते हुए भी राजस्थान की नाजायज रूप से मतदाता सूची बनाकर सलंग्न की गई है, जो जांच का विषय है. राजाराम लोक सेवक ने अपने भतीजे विजय सिंह से सन 2015 में प्रार्थी के खेत में आने जाने का रास्ता सिंचाई खाला पर कब्जा करवाकर धारदार कंटीली तार लगवा रखी है. यह लोग प्रार्थी के पांच भाइयों के हिस्से की जमीन हड़पना चाहते हैं. ऐसे में उसके खेत का रास्ता खुलवाया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.