श्रीगंगानगर. जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण सोमवार को भी जारी रहेगा. इसके लिए शनिवार को स्लॉट ओपन हुआ था, जो महज एक मिनट में बुक हो गया. रविवार को जिले में 23 केंद्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण हुआ. वहीं, शनिवार को 45 साल से ऊपर वालों के लिए पांच केंद्रों पर टीकाकरण हुआ.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने युवाओं से अपील की है कि जिनका स्लॉट बुक हो गया है, वही केंद्र पर मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. टीकाकरण केवल पंजीकरण के बाद स्लॉट बुक करवाने वालों के ही होगा और उन्हें केंद्र पर ऑनलाइन एपोयन्टमेंट स्लिप दिखानी होगी. जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण करवाया है, उन्हें भी स्लॉट बुक करवाना होगा.
पढ़ें: खबर का असर : चौथ वसूली करने वाले उप निरीक्षक पर कार्रवाई...अब ACB भी आई एक्शन में
फिलहाल कोविशिल्ड वैक्सीन ही लगाई जा रही है. निर्धारित स्लॉट में केवल 18 से 44 वाले पंजीकृत लोगों के ही वैक्सीन की पहली डोज लगेगी, किसी भी हेल्थ या अन्य फ्रंटलाइन वर्कर के पहली अथवा दूसरी डोज इस स्लॉट में नहीं लगेगी. वहीं पहले आओ, पहले पाओ की बजाए पहले पंजीकरण करवाओ फिर वैक्सिन लगवाओ की बात याद रखें यानी जिनका पंजीकरण हो चुका है और स्लॉट भी मिल गया है. उन्हें सेंटर पर पहुंच कर स्लिप दिखाने से ही टीकाकरण होगा, अन्य किसी के टीकाकरण नहीं होगा.
आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि अभी जिले के 18 से 44 वर्ष आयु वालों के लिए 10 हजार डोज मिली है, जो दो दिनों में लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि एक दिन में 5 हजार हजार डोज के लिए 23 केंद्र स्थापित किए गए हैं. एक केंद्र पर 200 से 300 लोगों के ही टीकाकरण हो रहा है, ऐसे में स्लॉट खोलते ही बुकिंग होना स्वभाविक है. क्योंकि जिले के लाखों युवा टीकाकरण करवाने के लिए उत्सुक है. निश्चित ही आगामी दिनों में कोविड वैक्सीन अधिक मिलेगी तो आसानी से टीके लग पाएंगे.
पढ़ें: धौलपुर प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह, परिजनों की सहमति से दूसरे युवक से कराई शादी
जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल, यूपीएचसी पुरानी आबादी, यूपीएचसी अशोक नगर, गुरुनानक बस्ती एवं यूपीएचसी वार्ड नंबर चार-पांच पुरानी आबादी में टीकाकरण हुआ. इसी तरह श्रीगंगानगर खण्ड के चूनावढ़ व 17 जेड, सादुलशहर खण्ड के सादुलशहर व लालगढ़, रायसिंहनगर खण्ड के रायसिंहनगर व समेजा कोठी, सूरतगढ़ खण्ड के सूरतगढ़ व राजियासर, अनूपगढ़ खण्ड के अनूपगढ़, रामसिंहपुर, श्रीविजयनगर व जैतसर, घड़साना खण्ड के घड़साना व रावला, पदमपुर खण्ड के पदमपुर व गजसिंहपुर, श्रीकरणपुर खण्ड के श्रीकरणपुर व केसरीसिंहपुर में कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई.