श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के दौरान ग्रीन जोन में बना श्रीगंगानगर जिला भी बुधवार को तब कोरोना की चपेट में आ गया, जब दिल्ली से आया युवक कोरोना पोजिटिव निकला. जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी युवक के निवास स्थान ब्रह्म कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचकर हालात का जायजा लिया. वहीं युवक की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने युवक को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग
युवक का सैंपल राजकीय जिला चिकित्सालय में मंगलवार को लिया गया था. इसकी रिपोर्ट चिकित्सालय प्रशासन को बुधवार शाम मिली. इसके साथ ही विशेष सावधानी दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके उपचार में जुट गई है.
कोरोना पोजिटिव रोगी मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ब्रह्म कॉलोनी में पहुंच गए. प्रशासन ने मौका देखकर आसपास के क्षेत्र को सील करने की तैयारी की है. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि कोरोना रोगी 31 साल का युवक है और 17 मई की रात दिल्ली से लौटा था. 18 मई को रोगी ने खुद ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी.
लक्षण के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करते हुए 19 मई को सैंपल लिया था. बुधवार शाम इसकी बीकानेर मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आई. जिसमें उसे पॉजिटिव घोषित किया गया. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली के एक ज्वेलरी शोरूम में काम करता था. वहां उसके मालिक और अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान
रिपोर्ट आने के बाद ब्रह्म कॉलोनी की 10 गलियों को सील कर दिया गया है. साथ ही लोगों को घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे एरिया का सर्वे भी शुरू कर दिया है. एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. हर गली रास्ते पर बैरिकेडिंग की जा रही है. दमकल की गाड़ियां इस एरिया की हर गली को सैनिटाइज करेगी. रोगी के परिवार में 4 सदस्य हैं. उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं.