श्रीगंगानगर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी बुधवार को अचानक हड़ताल पर चले गए. इस दौरान कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना दिया. आक्रोशित कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारियों का कर्मचारियों के प्रति व्यवहार सही नहीं है.
जिसके बाद कर्मचारी कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया और कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी. कर्मचारियों ने दफ्तर पहुंचकर हाजिरी रजिस्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और उसके उपरांत कार्य का बहिष्कार करते हुए कलेक्टर परिसर में बने पार्क के पास धरना लगा दिया. कर्मचारियों का आरोप था कि अधिकारी उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की खबर मिलने पर जिला कलेक्टर ने कर्मचारी संघ के नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया. कर्मचारी संघ के नेताओ ने बताया कि कुछ अधिकारियों के व्यवहार से कर्मचारी पिछले कई दिनों से क्षुब्ध थे. उनका यह भी आरोप था कि मांग पर अवकाश भी नहीं दिया जाता है. इस कारण सामाजिक और पारिवारिक कार्यों के लिए भी उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- राहुल गांधी की रैली में केवल खाट टूटी और मंच छूटा : गजेंद्र सिंह शेखावत
राज्य सरकार ने जो अवकाश स्वीकृत किए हुए हैं, उनमें भी दफ्तर आकर उन्हे कार्य करना पड़ता हैं और इसके बदले में उनको अतिरिक्त भुगतान नहीं होता. आक्रोशित कर्मचारियों ने व्यवस्था में बदलाव की मांग की है. कर्मचारियों के धरना लगने की जानकारी जिला कलेक्टर महावीर प्रशाद वर्मा को मिली, तो उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच का आश्वासन देते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं नहीं होने की बात कही है.