श्रीगंगानगर . भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.
भाजपा की मानें तो प्रदेश में गहलोत सरकार बनने के बाद दलित और महिला उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लूट, डकैती, हत्या व दुष्कर्म की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी है. अपराधियों पर किसी प्रकार का नियंत्रण और अंकुश नहीं है.
पढ़ें: BSP में चल रहा संगठन समीक्षा का काम, अपने दम पर लड़ा जाएगा निकाय चुनाव : प्रदेश प्रभारी
दिसंबर 018 से राज्य सरकार के गठन के बाद से राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति के साथ अब तक 3121 संगीन अपराध घटित हुए हैं. जिनमें 36 हत्याएं, 9 गंभीर चोटें, 274 बलात्कार, 7 गंभीर क्षति, अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 60 मामले दर्ज हुए हैं. 3121 मामलों में अब तक 1490 मामले अभी भी लंबित है. इसी प्रकार महिलाओं के साथ बलात्कार की 274 घटनाओं में से 133 घटनाएं लंबित है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि अलवर जिले के थानागाजी में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. कांग्रेस की सरकार ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया था. प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए लोगो की सुरक्षा व अपराधियो पर लगाम लगाते हुए राजस्थान प्रदेश को अपराध मुक्त करने की मांग की है. इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों ने कहा की शुक्रवार को विरोध स्वरूप सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करके सरकार को जगाने का काम करेगें.