श्रीगंगानगर. सादुलशहर-श्रीगंगानगर सड़क मार्ग पर तख्तहजारा बावरियान बस स्टैंड के समीप गुरुवार रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- पाली में मार्बल से लदा ट्रक कार के ऊपर पलटा, 4 लोगों की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार तख्त हजारा बावरियान बस स्टैंड के पास सड़क पर सैनिकों का तोप ट्रॉली वाहन खड़ा था. इसी दौरान सादुलशहर से आ रही बाइक अचानक खड़े वाहन के अंदर जा घुसी. इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में एक युवक की गर्दन अलग हो गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को राजकीय चिकित्सालय सादुलशहर की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक युवकों की पहचान रंजीत (25) निवासी बनवाली और प्रदीप (20) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत सादुलशहर में मिस्त्री का काम करता था. वह रात को काम कर अपने साथी प्रदीप के साथ वापस गांव आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आक्रोश प्रकट किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और सेना के ट्रक ट्रॉली को वहां से हटवाया.