सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में चोरों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब चोर ऑरिएंटल बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास करने लगे. गनीमत रही कि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और लाखों की लूट होने से बच गई. वारदात सोमवार देर रात्रि की बताई गई है. एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी में एक आरोपी की फुटेज सामने आई है.
सूचना पर एसआई ओमप्रकाश मान व एएसआई धर्मेंद्र सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे. एसआई मान ने बताया कि बैंक मैनेजर मनीष कुमार पुत्र कुष्ण कुमार छींपा निवासी वार्ड नंबर 18 ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एटीएम लूटने के प्रयास में केस दर्ज कराया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात्रि एक युवक कॉलेज बैग लेकर एटीएम के अंदर घुसा. एटीएम की तलाशी लेने के बाद उसने तेज धारदार हथियार से एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद चोर एटीएम नहीं तोड़ सका.
पढ़ें: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 15 लाख, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में एटीएम से बाहर अन्य लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही थी. ऐसे में आरोपी अपने साथियों के साथ एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आया था. लेकिन, एटीएम का लॉक नहीं टूटने से उसमें रखे लाखों रुपए लूटने से बच गए. सुबह बैंक में कार्य करने वाले कर्मचारी ने एटीएम में सफाई के दौरान देखा तो एटीएम का लॉक टूटा हुआ था. उसने बैंक मैनेजर को सूचना दी. गंभीर बात यह है कि बैंक ने एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात नहीं कर रखा. एसआई मान ने बताया कि सीसीटीवी में आए फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.