श्रीगंगानगर. सेना भर्ती मुख्यालय झुंझुनू की ओर से श्रीगंगानगर के अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में भर्ती रैली 28 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेगी. रैली में भाग लेने के लिए युवाओं को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं. मैदान में प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार सुबह 1:30 बजे से शुरू कर दी जाएगी. पहली दौड़ मैदान पर बुधवार सुबह 3:30 बजे से शुरू करवाई जाएगी.
पहले दिन हनुमानगढ़-गंगानगर और चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के करीब 4200 युवा सैनिक तकनीकी पद के लिए दौड़ लगाएंगे. इसी तरह गुरुवार 29 अगस्त को सैनिक क्लर्क व अन्य पदों के लिए भर्ती होगी. इसमें चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के 4900 से अधिक युवक भाग लेंगे. सेना की ओर से भर्ती को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है.
2 सितंबर तक चलेगी भर्ती
28 अगस्त को हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर और चूरू की सरदारशहर तहसील के लगभग 4200 युवा सैनिक तकनीकी पद के लिए दौड़ में भाग लेंगे. 29 को सैनिक क्लर्क और अन्य पदों के लिए राजगढ़ तहसील के 4900 व युवक दौड़ेंगे.
पढ़ें: पीएम मोदी से मिलीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन सिंधु
30 अगस्त को चूरू जिले के तारानगर, चूरू, बिदासर, श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील के 5500 सौ युवा दौड़ लगाएंगे. 31 अगस्त को हनुमानगढ़, तहसील भादरा, रावतसर, टिब्बी, संगरिया और पीलीबंगा के 5200 सौ युवा दौड़ लगाएंगे.
इसी तरह 1 सितंबर को चूरू के रतनगढ़, सुजानगढ़, हनुमानगढ़ के नोहर तहसील के 5000 युवा सेना रैली में भाग लेंगे. 2 सितम्बर को गंगानगर जिले के, अनूपगढ़, घड़साना, श्रीकरणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर और सादुलशहर के 3400 युवा भाग लेंगे. हर बार 200 से ढाई सौ युवकों का बैच बनाकर दौड़ करवाई जाएगी. दौड़ में सफल रहे युवकों को अगले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश के लिए अस्थाई प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. इनको महाराजा गंगा सिंह खेल मैदान के रास्ते प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें: 'अटल, सुषमा, जेटली के बाद मोदी की बारी', भड़के केन्द्रीय मंत्री
सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि यह भर्ती लोकल सर्वर से पूर्णतया कंप्यूटरीकृत हो रही है. 7 अगस्त को युवाओं को प्रवेश पत्र मेल किए जा चुके हैं. हर प्रवेश पत्र पर बारकोड हैं इसे गेट पर स्कैन करके ही आगे मैदान तक पहुंचा जा सकेगा. सेना रैली में भाग ले रहे युवा अपने प्रवेश पत्र के साथ अपनी शैक्षणिक और अन्य योग्यताओं के वास्तविक प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं. भर्ती में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिए युवा किसी दलाल के बहकावे में नहीं आए. अगर कोई उनको सेना में भर्ती करवाने का प्रलोभन देता है तो उसकी तत्काल सेना और स्थानीय पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे दलालों को गिरफ्तार किया जा सके. सेना के अधिकारियों ने बताया है कि अगर कोई युवक कूटरचित प्रवेश पत्र के जरिए प्रवेश लेगा तो उसे बारकोड से पकड़ लिया जाएगा. इसलिए कोई युवक सेना और अपना समय बर्बाद ना करें ऐसे युवकों के खिलाफ मुकदमा होगा और उनका कैरियर खराब हो जाएगा.