श्रीगंगानगर. राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक संजय बोथरा के खिलाफ अदालत ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. श्रीगंगानगर नगर परिषद कार्यालय में भी इस नोटिस की कॉपी चस्पा की गई है.
जानकारी के अनुसार सेशन न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निरोधक मामले में नोटिस जारी किया है. जोधपुर कमिश्नरेट के बासनी थाना में थानाधिकारी रहते हुए संजय बोथरा के थाने में लगे गजेंद्र सिंह नामक एसआई रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुए थे. इस प्रकरण में एसीबी ने थानाधिकारी की भूमिका को भी संदिग्ध माना था. बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जैसे ही थाना अधिकारी के खिलाफ जांच आरंभ की तो बोथरा पुलिस आयुक्त को अवकाश का प्रार्थना पत्र देकर चले गए थे. वहीं, इसके बाद से ही वो भूमिगत हैं.
उधर, ब्यूरो ने उनकी तलाश के लिए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा सहित अनेक स्थानों पर छापा मारकर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भी जांच आरंभ कर दी है.
पढ़ें- खाद्य मंत्री मीणा की हाईटेक जन सुनवाई, कंप्यूटर सेटअप लगवा तुरंत कराया समस्या समाधान
बता दें कि एसीबी ने अपने स्टेटस रिपोर्ट अदालत में पेश करते हुए पीसी एक्ट 2018 के तहत सम्मन तमिल नहीं होने की जानकारी दी थी. वहीं, एसीबी ने संजय बोथरा को कथित रूप से फरार भी बताया है. इस पर जोधपुर अदालत ने संजय बोथरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करते हुए 19 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं.
उधर, नगरपरिषद में नोटिस चस्पा करने की जानकारी कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने बताया कि नोटिस चस्पा की जानकारी कम लोगों को है, ऐसे में अगर तस्वीर साथ लगी होती तो आमजन जानकारी देने में कामयाब होते.