ETV Bharat / city

आधार और बायोमेट्रिक पर लगी रोक हटी, विशेष सावधानियों के साथ बनाए जा रहे Aadhaar Card

श्रीगंगानगर में सरकार ने कोरोना को देखते हुए आधार और बायोमेट्रिक पर रोक लगाई थी. ऐसे में अब इस रोक को सरकार ने हटा लिया है. प्रशासन के निर्देश पर रोजाना 40 से 50 आधार कार्ड ही बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे.

आधार और बायोमेट्रिक पर रोक हटी, Ban on Aadhaar and Biometric lifted
सावधानियों के साथ बनाएं जा रहे आधार कार्ड
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:15 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बाद संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए सरकार ने आधार और बायोमेट्रिक पर लगाई गई रोक को अब हटाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन-4.0 के बाद अब आधार बनाने की प्रक्रिया में छूट दी गई है. आधार बनाने की प्रक्रिया शुरू होने से अब उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनके आधार की वजह से काम रुके हुए थे.

सावधानियों के साथ बनाएं जा रहे आधार कार्ड

ऐसे जरूरतमंद लोग अब जिला कलेक्ट्रेट में बने अटल सेवा केंद्र में आधार बनवाने के लिए आने लगे हैं. हालांकि, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा तय किए गए मानकों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने वालों का ही आधार बनाया जा रहा है. वहीं छोटे बच्चों और बुजुर्गों का आधार नहीं बनाया जा रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

अटल सेवा केंद्र में आधार ऑपरेटर मनीष रोकना ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर आधार प्रक्रिया शुरू की गई है. आधार बनाने के लिए आने वाले लोगों द्वारा मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो उन्हें आधार के लिए प्रवेश नहीं दिया जाता है. इसके अलावा लोगों से समझाइश करके सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. यहां आधार के लिए आने वालों को नंबर के हिसाब से बैठाया जाता है.

पढ़ेंः भंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर को पहनाई गई संघ की काली टोपी, BJP कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

प्रशासन के निर्देश पर अभी रोजाना 40 से 50 आधार कार्ड ही बनाए जा रहे हैं. बीमार और बच्चों को आधार बनाने के लिए अभी इंतजार करने को कहा गया है. आधार के लिए विशेष जरूरतमंदों के आधार बनाए जा रहे हैं. हालांकि आधार बनवाने के लिए रोजाना 60 से 70 लोग आ रहे हैं, लेकिन लिमिटेड जरूरतमंद लोगों को ही आधार बनाया जा रहा है.

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बाद संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए सरकार ने आधार और बायोमेट्रिक पर लगाई गई रोक को अब हटाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन-4.0 के बाद अब आधार बनाने की प्रक्रिया में छूट दी गई है. आधार बनाने की प्रक्रिया शुरू होने से अब उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनके आधार की वजह से काम रुके हुए थे.

सावधानियों के साथ बनाएं जा रहे आधार कार्ड

ऐसे जरूरतमंद लोग अब जिला कलेक्ट्रेट में बने अटल सेवा केंद्र में आधार बनवाने के लिए आने लगे हैं. हालांकि, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा तय किए गए मानकों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरा किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने वालों का ही आधार बनाया जा रहा है. वहीं छोटे बच्चों और बुजुर्गों का आधार नहीं बनाया जा रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

अटल सेवा केंद्र में आधार ऑपरेटर मनीष रोकना ने बताया कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर आधार प्रक्रिया शुरू की गई है. आधार बनाने के लिए आने वाले लोगों द्वारा मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो उन्हें आधार के लिए प्रवेश नहीं दिया जाता है. इसके अलावा लोगों से समझाइश करके सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. यहां आधार के लिए आने वालों को नंबर के हिसाब से बैठाया जाता है.

पढ़ेंः भंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर को पहनाई गई संघ की काली टोपी, BJP कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

प्रशासन के निर्देश पर अभी रोजाना 40 से 50 आधार कार्ड ही बनाए जा रहे हैं. बीमार और बच्चों को आधार बनाने के लिए अभी इंतजार करने को कहा गया है. आधार के लिए विशेष जरूरतमंदों के आधार बनाए जा रहे हैं. हालांकि आधार बनवाने के लिए रोजाना 60 से 70 लोग आ रहे हैं, लेकिन लिमिटेड जरूरतमंद लोगों को ही आधार बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.