श्रीगंगानगर. शहर के गगन पथ पर डॉ. महेश लालगढ़िया के घर से 40 लाख रुपए की नगदी चोरी हो गई. डॉक्टर ने घर की नौकरानी पर चोरी का संदेह जताया. जिसके बाद जवाहर नगर पुलिस ने नौकरानी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार डॉ. महेश लालगढ़िया ने रिपोर्ट दी कि उसका मकान हॉस्पिटल के पीछे बना हुआ है. घर में उन्होंने नौकरानी लक्ष्मी लोहार निवासी गांव आम बाड़ी जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल को रखा हुआ था. डॉक्टर ने एक निजी एजेंसी के जरिए घर में नौकरानी को काम पर रखा था. 28 मार्च को वह अपने परिवार सहित किसी कार्यक्रम में गया हुआ था. अगले दिन सुबह जब नौकरानी काम करने नहीं आई तो उन्हें संदेह हुआ.
डॉक्टर ने बताया कि जब नौकरानी के कमरे में देखा तो वह गायब थी. वहीं उसका परिचित कृष्ण उर्फ सोनू अस्पताल के पास में ही एकता होटल में काम करता है. जब नौकरानी के परिचित कृष्णा का पता लगाया तो वह भी गायब मिला. डॉक्टर ने अगले दिन सुबह जब घर की अलमारी संभाली तो उसमें रखे 40 लाख रुपए गायब मिले थे.
पढ़ें- प्रवर्तन निदेशालय ने धोखाधड़ी मामले में 8.18 करोड़ रुपए की संपत्तियां की कुर्क
पुलिस ने इस मामले में नौकरानी लक्ष्मी लोहार व उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस चोरों के बारे में खुलासा कर आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं जवाहर नगर पुलिस डॉक्टर के घर से चुराई 40 लाख रुपए की राशि के बारे में बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों चोरों से चुराई गयी राशि बरामद नहीं की है.