ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में सोमवार को मिले 22 नए कोरोना मरीज, 476 पर पहुंचा आंकड़ा

श्रीगंगानगर में सोमवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 476 पर पहुंच चुका है. बता दें कि प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी.

corona patients, श्रीगंगानगर न्यूज़
श्रीगंगानगर में मिले नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:59 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं, शाम को 16 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस तरह सोमवार को 22 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 476 पर पहुंच चुका है.

श्रीगंगानगर में मिले नए कोरोना मरीज

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 33 नए मामले आए सामने, जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा

डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि सोमवार को सुबह 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी तरह शाम की रिपोर्ट में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. सोमवार को सामने आए मरीजों में 3 संजय कॉलोनी के हैं. तीनों का नाम एक कोरोना मरीज की संपर्क हिस्ट्री में था. वहीं, होमलैंड सिटी में भी कोरोना पहुंच गया है. वहां भी एक कोरोना रोगी मिला है. शिव कॉलोनी और बलवंत सिंह की ढाणी से भी एक-एक करोना पॉजिटिव सामने आए हैं.

श्रीगंगानगर में एक ही दिन में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज शहरी क्षेत्र में सामने आने से आंकड़ा बढ़ गया है. रविवार को जो सैंपल लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मरीजों का आंकड़ा 476 तक पहुंच चुका है. वहीं, पिछले 48 घंटे के दौरान ही 50 कोरोना मरीज मिले हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जिले में किस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना को 54 नए मामले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार

वहीं, ज्यादातर मामले संपर्क हिस्ट्री के सामने आने के बाद ये भी स्पष्ट हो जाता है कि लोग सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. हालांकि, जिले में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ रही है. अब तक जिले में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, जो राष्ट्रीय औसत के आस-पास ही है. रविवार को जिले में लॉकडाउन भी रहा. प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी.

श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं, शाम को 16 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस तरह सोमवार को 22 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 476 पर पहुंच चुका है.

श्रीगंगानगर में मिले नए कोरोना मरीज

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 33 नए मामले आए सामने, जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा

डॉक्टर गिरधारी मेहरडा ने बताया कि सोमवार को सुबह 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी तरह शाम की रिपोर्ट में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. सोमवार को सामने आए मरीजों में 3 संजय कॉलोनी के हैं. तीनों का नाम एक कोरोना मरीज की संपर्क हिस्ट्री में था. वहीं, होमलैंड सिटी में भी कोरोना पहुंच गया है. वहां भी एक कोरोना रोगी मिला है. शिव कॉलोनी और बलवंत सिंह की ढाणी से भी एक-एक करोना पॉजिटिव सामने आए हैं.

श्रीगंगानगर में एक ही दिन में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज शहरी क्षेत्र में सामने आने से आंकड़ा बढ़ गया है. रविवार को जो सैंपल लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मरीजों का आंकड़ा 476 तक पहुंच चुका है. वहीं, पिछले 48 घंटे के दौरान ही 50 कोरोना मरीज मिले हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जिले में किस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

पढ़ें: उदयपुर में कोरोना को 54 नए मामले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार

वहीं, ज्यादातर मामले संपर्क हिस्ट्री के सामने आने के बाद ये भी स्पष्ट हो जाता है कि लोग सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. हालांकि, जिले में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ रही है. अब तक जिले में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है, जो राष्ट्रीय औसत के आस-पास ही है. रविवार को जिले में लॉकडाउन भी रहा. प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.