ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: 2 पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस के साथ 2 युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल - आर्म्स एक्ट

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 12 बोर, 9 एमएम पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस बरामद की है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कोरोना जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

rajasthan news, sriganganagar news
2 पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस सहित 2 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:18 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर की सिटी पुलिस ने शुक्रवार को शहर में 2 अलग-अलग कार्रवाई में 2 युवकों से 12 बोर, 9 एमएम पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.

एएसआई बिरजू सिंह ने बताया कि रात में गश्त के दौरान सूचना मिली कि वार्ड नंबर 4 में संदिग्ध युवक पिस्तौल के साथ घूम रहा है. इस पर कांस्टेबल देवीलाल चौधरी और रविंद्र सिंह के साथ मौके पर दबिश दी, तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस टीम की मदद से युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनोद उर्फ गुल्लू सहारण पुत्र चुन्नी सहारण निवासी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में अचानक बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 20 घंटे में सामने आए 92 संक्रमित

इस दौरान सूचना पर पुलिस ने वार्ड नंबर 43 स्थित गणेश ब्यॉज पीजी के निकट दबिश देकर पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9 एमएम पिस्तौल बरामद हुई. पूछताछ करने पर उसने अपना सौरभ पुत्र कृणलाल कूकणा निवासी हरकेवाला (पदमपुर) का रहने वाला बताया. आरोपी गणेश ब्यॉज पीजी का संचालक है.

पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया है. एएसआई सिंह ने बताया कि दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कोरोना जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर की सिटी पुलिस ने शुक्रवार को शहर में 2 अलग-अलग कार्रवाई में 2 युवकों से 12 बोर, 9 एमएम पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.

एएसआई बिरजू सिंह ने बताया कि रात में गश्त के दौरान सूचना मिली कि वार्ड नंबर 4 में संदिग्ध युवक पिस्तौल के साथ घूम रहा है. इस पर कांस्टेबल देवीलाल चौधरी और रविंद्र सिंह के साथ मौके पर दबिश दी, तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस टीम की मदद से युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनोद उर्फ गुल्लू सहारण पुत्र चुन्नी सहारण निवासी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में अचानक बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 20 घंटे में सामने आए 92 संक्रमित

इस दौरान सूचना पर पुलिस ने वार्ड नंबर 43 स्थित गणेश ब्यॉज पीजी के निकट दबिश देकर पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9 एमएम पिस्तौल बरामद हुई. पूछताछ करने पर उसने अपना सौरभ पुत्र कृणलाल कूकणा निवासी हरकेवाला (पदमपुर) का रहने वाला बताया. आरोपी गणेश ब्यॉज पीजी का संचालक है.

पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया है. एएसआई सिंह ने बताया कि दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कोरोना जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.