श्रीगंगानगर. जिले में गुरुवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 924 हो गया है. जिले में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 531 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में जिले में 379 मरीजों का उपचार हो रहा है.
जिले में गुरुवार को 183 सैंपल लिए गए, जिनके साथ ही कुल 200 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अब तक 21131 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. 14 दिन के लिए 315 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, जबकि 53 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती हैं. विभाग की ओर से लगातार स्वास्थ्य सर्वे, स्क्रीनिंग व सैंपल आदि की गतिविधियां की जा रही हैं. आमजन को जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें- डूंगरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब बढ़ेंगे 150 बेड, सैंपलिंग का समय बढ़ाया गया
विभाग ने अपील की है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. इसलिए अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. गुरुवार को जिले के सूरतगढ़ में 9 पॉजिटिव रोगी आए हैं, जिनमें एक हनुमानगढ़ निवासी और सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 24 में इसके अलावा आसपास के एरिया में कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 8 निजी बैंक के कार्मिक हैं. उधर घड़साना में 4 पॉजिटिव आए हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक स्वास्थ्य कर्मी है. वहीं अनूपगढ़ में 3 बीएसएफ जवान फिर पॉजिटिव आए हैं.