ETV Bharat / city

सीकर: 6 पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को वोटिंग, मतदान दल रवाना

पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सीकर जिले की 6 पंचायत समितियों में शुक्रवार को पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान के लिए मतदान दल गुरुवार को सीकर में श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से रवाना हुए.

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 1:51 PM IST

Sikar gram panchayats, सीकर ग्राम पंचायत, सीकर न्यूज, sikar latest news, panchayat chunav, राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई,  शुक्रवार को पड़ेंगे वोट
161 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान

सीकर. जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत छह पंचायत समितियों लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पाटन, अजीत, गाइड पलसाना और नेछवा में चुनाव हो रहे हैं. मतदान दल गुरुवार को सीकर में श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से रवाना हुए.

161 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान

बता दें, कि इन 6 पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. गुरुवार को सुबह से ही कल्याण महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से मतदान दलों की रवानगी की गई. मतदान दलों को पूरी सामग्री ईवीएम और बैलेट पेपर के साथ रवाना किया गया.

यह भी पढे़ं : भरतपुर: 1 कैंपस में चल रहे 3 कॉलेज, 2 कॉलेज में इस साल एक भी स्टूडेंट का एडमिशन नहीं

इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से करवाए जा रहे हैं, जबकि पंचों के चुनाव पुरानी पद्धति से यानि बैलेट से ही किए जाएंगे. इसलिए मतदान दलों को ईवीएम के साथ-साथ पोस्टल बैलेट और मत पेटी भी दी गई है. सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है.

सीकर. जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत छह पंचायत समितियों लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पाटन, अजीत, गाइड पलसाना और नेछवा में चुनाव हो रहे हैं. मतदान दल गुरुवार को सीकर में श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से रवाना हुए.

161 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को मतदान

बता दें, कि इन 6 पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. गुरुवार को सुबह से ही कल्याण महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से मतदान दलों की रवानगी की गई. मतदान दलों को पूरी सामग्री ईवीएम और बैलेट पेपर के साथ रवाना किया गया.

यह भी पढे़ं : भरतपुर: 1 कैंपस में चल रहे 3 कॉलेज, 2 कॉलेज में इस साल एक भी स्टूडेंट का एडमिशन नहीं

इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से करवाए जा रहे हैं, जबकि पंचों के चुनाव पुरानी पद्धति से यानि बैलेट से ही किए जाएंगे. इसलिए मतदान दलों को ईवीएम के साथ-साथ पोस्टल बैलेट और मत पेटी भी दी गई है. सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है.

Intro:सीकर
पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत सीकर जिले की छह पंचायत समितियों में शुक्रवार को पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के मतदान के लिए मतदान दल गुरुवार को सीकर में श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से रवाना हुए।


Body:पहले चरण में सीकर जिले की छह पंचायत समितियों लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना पाटन अजीत गाइड पलसाना और नेछवा में में चुनाव हो रहे हैं। इन छह पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। गुरुवार को सुबह से ही कल्याण महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से मतदान दलों की रवानगी की गई। मतदान दलों को पूरी सामग्री ईवीएम और बैलट पेपर के साथ रवाना किया गया। इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से करवाए जा रहे हैं जबकि पंचों के चुनाव पुरानी पद्धति से यानी कि बैलट से ही किया जाएंगे। इसलिए मतदान दलों को ईवीएम के साथ-साथ पोस्टल बैलट और मत पेटी भी दी गई है। सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए पुलिस भी साथ में तैनात की गई है।


Conclusion:बाईट
जयप्रकाश, एडीएम सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.