सीकर. जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत छह पंचायत समितियों लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पाटन, अजीत, गाइड पलसाना और नेछवा में चुनाव हो रहे हैं. मतदान दल गुरुवार को सीकर में श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से रवाना हुए.
बता दें, कि इन 6 पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. गुरुवार को सुबह से ही कल्याण महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से मतदान दलों की रवानगी की गई. मतदान दलों को पूरी सामग्री ईवीएम और बैलेट पेपर के साथ रवाना किया गया.
यह भी पढे़ं : भरतपुर: 1 कैंपस में चल रहे 3 कॉलेज, 2 कॉलेज में इस साल एक भी स्टूडेंट का एडमिशन नहीं
इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से करवाए जा रहे हैं, जबकि पंचों के चुनाव पुरानी पद्धति से यानि बैलेट से ही किए जाएंगे. इसलिए मतदान दलों को ईवीएम के साथ-साथ पोस्टल बैलेट और मत पेटी भी दी गई है. सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात की गई है.