सीकर. जिले के लोसल-डीडवाना सड़क मार्ग पर मोरडूंगा के पास गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर वनस्पति घी से भरा टैंकर पलट गया. घी का टैंकर पलटने की सूचना मिलते पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग बर्तनों में घी भरकर ले जाने लगे. लोगों के बर्तनों में घी भरकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार वनस्पति घी से भरा टैंकर डीडवाना से सीकर जा रहा था. इस दौरान लोसल के मोरडूंगा गांव के पास गाय को बचाने के प्रयास में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद घी सड़क किनारे घी फैल गया. घी का टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर आस-पास के ग्रामीण घी लेने पहुंच गए. जिस ग्रामीण को सूचना मिली वो हाथों में बर्तन लिए घी लेने पहुंचने लगा. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.