ETV Bharat / city

सीकर मंडी में सब्जी व्यापारियों ने ठप किया कामकाज, सरकार के फैसले का विरोध - सीकर मंडी बंद

सीकर मंडी में सब्जी व्यापारियों ने शनिवार को अपना कामकाज ठप किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के फैसले का विरोध भी किया. बता दें कि सरकार के आढ़त कम करने के फैसले में व्यापारियों ने दो दिन के लिए काम ठप किया है.

सब्जी व्यापारियों ने ठप किया कामकाज, Vegetable traders stop work in sikar
सब्जी व्यापारियों ने ठप किया कामकाज
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:51 PM IST

सीकर. मंडी में शनिवार को फल सब्जी के आढ़त व्यापारियों ने कामकाज ठप रखा. सरकार के आढ़त कम करने के फैसले में व्यापारियों ने दो दिन के लिए काम ठप किया है. व्यापारी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

सब्जी व्यापारियों ने ठप किया कामकाज

सीकर मंडी के सब्जी कारोबार से जुड़े आढ़त के व्यापारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने फल सब्जी के आढ़त पर 1% की कटौती कर दी है. इससे मंडी में बैठने वाले फल सब्जी व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. इसके विरोध में 2 दिन तक कामकाज ठप करने का निर्णय लिया गया था. शनिवार और रविवार को फल सब्जी का कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा.

पढ़ें- जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

व्यापारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बाहरी व्यापारियों को फायदा होगा, जबकि सरकारी टैक्स देने वाले व्यापारियों को नुकसान होगा. उन्होंने सरकार से यह फैसला वापस लेने की मांग की है. इस समय सीकर जिले में प्याज का सीजन चल रहा है और प्याज की फसल की बंपर आवक हो रही है, ऐसे समय में 2 दिन तक कामकाज बंद रहने से लाने वाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. कारोबार बंद रहने की वजह से किसान अपना प्याज यहां नहीं ला सकेंगे. इस वजह से जिस प्याज की खुदाई हो चुकी है वह खेतों में ही रखना पड़ेगा.

सीकर. मंडी में शनिवार को फल सब्जी के आढ़त व्यापारियों ने कामकाज ठप रखा. सरकार के आढ़त कम करने के फैसले में व्यापारियों ने दो दिन के लिए काम ठप किया है. व्यापारी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

सब्जी व्यापारियों ने ठप किया कामकाज

सीकर मंडी के सब्जी कारोबार से जुड़े आढ़त के व्यापारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने फल सब्जी के आढ़त पर 1% की कटौती कर दी है. इससे मंडी में बैठने वाले फल सब्जी व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. इसके विरोध में 2 दिन तक कामकाज ठप करने का निर्णय लिया गया था. शनिवार और रविवार को फल सब्जी का कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा.

पढ़ें- जोधपुर: टूरिस्ट बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, दिल्ली निवासी 5 पयर्टकों की मौत, CM ने जताया दुख

व्यापारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बाहरी व्यापारियों को फायदा होगा, जबकि सरकारी टैक्स देने वाले व्यापारियों को नुकसान होगा. उन्होंने सरकार से यह फैसला वापस लेने की मांग की है. इस समय सीकर जिले में प्याज का सीजन चल रहा है और प्याज की फसल की बंपर आवक हो रही है, ऐसे समय में 2 दिन तक कामकाज बंद रहने से लाने वाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा. कारोबार बंद रहने की वजह से किसान अपना प्याज यहां नहीं ला सकेंगे. इस वजह से जिस प्याज की खुदाई हो चुकी है वह खेतों में ही रखना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.