सीकर. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए समाज के प्रतिनिधियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की ओर से ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में 51 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की गई.
इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सीकर जिले के शंकर शर्मा नाम के व्यक्ति का संपर्क ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने वाले एक वेंडर से है, जिन्होंने इसके बारे में बताया. इसके पश्चात जिले के उद्योगपतियों, दानदाताओं और समाजों के पदाधिकारियों से चर्चा की और सभी ने इसमें बहुत उत्साह दिखाया और कहा कि वर्तमान में सबसे ज्यादा आवश्यकता ऑक्सीजन की है और यदि सीकर जिला इसके लिए अपने आप में आत्मनिर्भर हो पाता है, तो हम सभी के लिए एक बहुत ही बढ़िया अवसर होगा.
पढ़ें- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अब 31 मई तक होगा पंजीकरण
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस महामारी के दौर में सभी सीकर जिले के कई दानदाता आगे आए हैं और हमें आश्वस्त किया है कि इस प्लांट के निर्माण में कितना भी खर्च क्यों ना हो, वह हम सभी सहयोग से व्यवस्था करेंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि आज की बैठक में मौजूद व्यापार संघ के पदाधिकारियों और सभी समाजों के प्रतिनिधियों की ओर से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हेतु का 51 लाख रुपए का सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर राशि जुटाने में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हेतु अब जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिसमें साइट सर्वे के लिए टीम के आने की संभावना है. ऐसे में हमलोग की ओर से उन से निवेदन भी किया जाएगा कि प्लांट का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए. जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि प्लांट का काम 20 से 25 दिन में ही पूरा हो जाता है तो आने वाले समय में इस महामारी के दौर में ऑक्सीजन की समस्या से सीकर जिले को नहीं जूझना पड़ेगा.
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अपील पर जिले के शिक्षण संस्थानों ने मिलकर एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है. ऐसे में अब हमारे पास पर्याप्त कोष आ चुका है और हम हम इस बात के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम किसी भी तरह से इस प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करेंगे.
जिला कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी हमें आश्वस्त किया गया है कि उनके ओर से भी ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में सहयोग किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि यह काम किसी व्यक्ति विशेष के बस की बात नहीं थी चाहे वह जिला प्रशासन हो या फिर कोई उद्योगपति लेकिन अब धीरे धीरे लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं. ऐसे में अब हमलोग की ओर से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जाए, जिससे कि जिले के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो.