श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में चोरों ने बस स्टैंड के पास पांचों दुकानों में लोहे की रॉड से शटर ऊपर कर नकदी चुरा ले गए. मामले में अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार स्थित महेश फलोर की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर को लोहे के रॉड से तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए.
पढ़ें: छात्रावास और कोचिंग संस्थानों से चोरी करने वाला आरोपी 43 मोबाइल के साथ गिरफ्तार
चोरों ने नकदी के अलावा दुकान में रखा किसी भी प्रकार का सामान नहीं चुराया. नगदी कितनी चोरी हुई अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में कैद अज्ञात चोर इन दुकानों में आज तड़के 4 बजे घुसकर चोरी की और मात्र 20 मिनट में चोरी कर फरार हो गए. चोरों की संख्या 2 थी और उनके पास बाइक थी. पुलिस मौका-मुआयना कर चोरों का सुराग खोजने में जुट गई है.