ETV Bharat / city

सीकर में चोरों ने एक के बाद एक पांच दुकानों के चटकाए ताले, नगदी लेकर हुए फरार - अज्ञात चोर

सीकर में सुबह चार बजे अज्ञात चोरों ने दुकान से चोरी कर ली. दो चोरों ने मिलकर पांच अलग-अलग दुकानों से चोरी की. चोर नकदी चुराकर फरार हो गए. लेकिन, दुकान में रखे किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया.

सीकर, thieves stole cash from five shops
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 4:16 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में चोरों ने बस स्टैंड के पास पांचों दुकानों में लोहे की रॉड से शटर ऊपर कर नकदी चुरा ले गए. मामले में अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार स्थित महेश फलोर की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर को लोहे के रॉड से तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए.

पांच अलग-अलग दुकानों से नगदी चोरी

पढ़ें: छात्रावास और कोचिंग संस्थानों से चोरी करने वाला आरोपी 43 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

चोरों ने नकदी के अलावा दुकान में रखा किसी भी प्रकार का सामान नहीं चुराया. नगदी कितनी चोरी हुई अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में कैद अज्ञात चोर इन दुकानों में आज तड़के 4 बजे घुसकर चोरी की और मात्र 20 मिनट में चोरी कर फरार हो गए. चोरों की संख्या 2 थी और उनके पास बाइक थी. पुलिस मौका-मुआयना कर चोरों का सुराग खोजने में जुट गई है.

श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में चोरों ने बस स्टैंड के पास पांचों दुकानों में लोहे की रॉड से शटर ऊपर कर नकदी चुरा ले गए. मामले में अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार स्थित महेश फलोर की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर को लोहे के रॉड से तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए.

पांच अलग-अलग दुकानों से नगदी चोरी

पढ़ें: छात्रावास और कोचिंग संस्थानों से चोरी करने वाला आरोपी 43 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

चोरों ने नकदी के अलावा दुकान में रखा किसी भी प्रकार का सामान नहीं चुराया. नगदी कितनी चोरी हुई अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में कैद अज्ञात चोर इन दुकानों में आज तड़के 4 बजे घुसकर चोरी की और मात्र 20 मिनट में चोरी कर फरार हो गए. चोरों की संख्या 2 थी और उनके पास बाइक थी. पुलिस मौका-मुआयना कर चोरों का सुराग खोजने में जुट गई है.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
20 मिनट में अज्ञात चोरों ने तोड़े पांच दुकानों के ताले,

सामान के नहीं लगाया हाथ नकदी चुराकर हो गए फरार,

पांचों दुकानों में नगदी कितनी थी अभी तक इसका नहीं चला पाता,Body:



20 मिनट में अज्ञात चोरों ने तोड़े पांच दुकानों के ताले,

सामान के नहीं लगाया हाथ नकदी चुराकर हो गए फरार,

पांचों दुकानों में नगदी कितनी थी अभी तक इसका नहीं चला पाता,


श्रीमाधोपुर सीकर


अजीतगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में चार व बस स्टैंड पर एक दुकान का अज्ञात चोरों ने लोहे की रॉड से सटर ऊंची कर नकदी चुरा ले गए सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार में गजानंद कांडा, अशोक कांडा, रमेश कांडा और संजय परिवार की व कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर महेश फलोर की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर लोहे रॉड से ऊंचे कर दुकान में घुसकर नगदी चुरा ले गए जबकि दुकान में रखा किसी भी प्रकार का सामान नहीं चुराया नगदी कितनी चोरी हुई अभी तक इसका पता नहीं चल सका थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी में केद अज्ञात चोर इन दुकानों में आज तड़के 4 बजे घुसकर चोरी की और मात्र 20 मिनट में चोरी कर फरार हो गए चोरों की संख्या 2 थी और उनके पास बाइक थी पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई हैConclusion:अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर लोहे रॉड से ऊंचे कर दुकान में घुसकर नगदी चुरा ले गए जबकि दुकान में रखा किसी भी प्रकार का सामान नहीं चुराया नगदी कितनी चोरी हुई अभी तक इसका पता नहीं चल सका थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी में केद अज्ञात चोर इन दुकानों में आज तड़के 4 बजे घुसकर चोरी की और मात्र 20 मिनट में चोरी कर फरार हो गए चोरों की संख्या 2 थी और उनके पास बाइक थी पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.